भारत, क्यूबा विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए साथ आए

India, Cuba to enhance cooperation in various fields
[email protected] । Jun 23 2018 5:36PM

भारत और क्यूबा जैव प्रौद्योगिकी , नवीकरणीय ऊर्जा और परंपरागत औषधिय क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुये हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज - कैनेल के बीच हुई

हवाना। भारत और क्यूबा जैव प्रौद्योगिकी , नवीकरणीय ऊर्जा और परंपरागत औषधिय क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुये हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज - कैनेल के बीच हुई बातचीत में द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने पर बातचीत के दौरान इस बारे में सहमति बनी। राष्ट्रपति कोविंद तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में गुरुवार को यहां पहुंचे। इससे पहले उन्होंने यूनान और सूरीनाम की यात्रा की।

उन्होंने यहां महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ अपने दौरे की शुरूआत की। उसके बाद कोविंद ने क्यूबा के राष्ट्रपति से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ राष्ट्रपति कोविंद ने क्यूबा के राष्ट्रपति डियाज- कैनल के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। बातचीत के दौरान दोनों देश जैव प्रौद्योगिकी, नवीकरणीय ऊर्जा और परंपरागत औषधिय क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुये।

इस दौरान क्यूबा ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत को स्थायी सदस्यता दिये जाने की उम्मीदवारी का समर्थन दोहराया। राष्ट्रपति ने इस दौरान ‘भारत और वैश्विक दक्षिण’ पर हवाना वश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित भी किया। अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने भारत और क्यूबा के मिलकर वैश्विक संचालन ढांचे में विकासशील देशों को अधिक महत्व दिये जाने के लिये काम करने पर जोर दिया

All the updates here:

अन्य न्यूज़