भारत के उच्चायुक्त को किया था तलब, अब Bangladesh को दिलाई उसकी औकात याद, भागे-भागे नूरल इस्लाम पहुंचे विदेश मंत्रालय

Bangladesh
ANI
अभिनय आकाश । Jan 13 2025 3:24PM

ढाका ने सीमा तनाव को लेकर भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किया था। मीडिया से बात करते हुए भारतीय दूत प्रणय वर्मा ने कहा कि सीमा पर सुरक्षा के लिए बाड़ लगाने के संबंध में दोनों देशों मे सहमति है। हमारे सीमा सुरक्षा बल संपर्क मे है। हम उम्मीद करते है कि इस सहमति को लागू किया जाएगा। अपराधों से निपटने पर सहयोगपूर्ण नजरिया अपनाया जाएगा।

बॉर्डर पर बीएसएफ के एक्शन को देख बांग्लादेश इस समय सकते में है। वो हैरान है कि भारत इतने बड़े स्तर पर बाड़ाबंदी को अंजाम तक क्यों पहुंचा रहा है। बांग्लादेश की सरकार इसे लेकर लगातार राजनयिक स्तर पर भारत सरकार से बातचीत में जुटी है। उधर बीएसएफ अपने काम में जुटी हुई है। बांग्लादेश के विदेश सचिव ने ढाका के विदेश मंत्रालय में भारत के उच्चायुक्त प्रणय वर्मा के साथ एक विशेष बैठक की। कई न्यूज आउटलेट में इसे तलब करना भी बताया गया। जिसके बाद अब विदेश मंत्रालय ने नई दिल्ली और ढाका के बीच बढ़ते तनाव पर चर्चा के लिए बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त नूरल इस्लाम को तलब किया। बांग्लादेश ने आरोप लगाया कि भारत द्विपक्षीय समझौते का उल्लंघन करते हुए भारत-बांग्लादेश सीमा पर पांच स्थानों पर बाड़ लगाने की कोशिश कर रहा है।  

इसे भी पढ़ें: दुश्‍मनी निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे यूनुस, IMD के 150 साल पूरे होने के जश्न में हिस्सा नहीं लेगा बांग्लादेश

ढाका ने सीमा तनाव को लेकर भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किया था। मीडिया से बात करते हुए भारतीय दूत प्रणय वर्मा ने कहा कि सीमा पर सुरक्षा के लिए बाड़ लगाने के संबंध में दोनों देशों मे सहमति है। हमारे सीमा सुरक्षा बल संपर्क मे है। हम उम्मीद करते है कि इस सहमति को लागू किया जाएगा। अपराधों से निपटने पर सहयोगपूर्ण नजरिया अपनाया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: China-Bangladesh-Pakistan सब का हो गया हिसाब, 48 घंटे भीतर एक साथ 3 पड़ोसी देशों को भारत ने सिखाया सबक

बाग्लादेश में गृह मामलो के सलाहकार लेफ्टिनेट जनरल जहांगीर आलम चौधरी ने कहा कि भारत ने बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) और स्थानीय लोगो के कड़े विरोध के चलते सीमा पर कांटेदार तार की बाड़ लगाने का काम रोक दिया है। चौधरी ने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए कुछ समझौतो की वजह से बांग्लादेश-भारत सीमा पर कई मुद्दे पैदा हो गए है। बांग्लादेश-भारत के बीच सीमा गतिविधियो को नियंत्रित करने के लिए दोनों देशों के बीच 4 समझौते भी मौजूद है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़