लोगों के बीच संपर्क और बढ़ाने के लिये भारत और इजराइल ने सांस्कृतिक समझौते पर किया हस्ताक्षर

India, Israel sign

भारत, इजराइल ने सांस्कृतिक समझौते पर हस्ताक्षर किये है।इजराइल के विदेश मंत्री गबी अश्केनाजी और इजराइल में भारत के राजदूत संजीव सिंगला ने समझौते पर हस्ताक्षर किये। समझौते में कहा गया, “दोनों पक्ष इस बात पर सहमत थे कि यह समझौता दोनों देशों के रिश्तों को और विकसित करने में मदद देने वाला होगा।

यरुशलम।भारत और इजराइल ने अपने लोगों के बीच संपर्क को और बढ़ाने के लिये एक सांस्कृतिक समझौते पर बृहस्पतिवार को हस्ताक्षर किये। इसके तहत तीन वर्षीय सहयोग कार्यक्रम की रूपरेखा दी गई है जो दोनों देशों के द्विपक्षीय रणनीतिक रिश्तों को नया आयाम देगी। यहां विदेश मंत्रालय में इजराइल के विदेश मंत्री गबी अश्केनाजी और इजराइल में भारत के राजदूत संजीव सिंगला ने समझौते पर हस्ताक्षर किये। समझौते में कहा गया, “दोनों पक्ष इस बात पर सहमत थे कि यह समझौता दोनों देशों के रिश्तों को और विकसित करने में मदद देने वाला होगा खासकर युवाओं में दोनों देशों के सांस्कृतिक इतिहास के बारे में जागरुकता बढ़ाने वाला। दोनों देशों में मित्रता को और मजबूत करने की पारस्परिक समझ को भी इस समझौते से बढ़ावा मिलेगा।”

इसे भी पढ़ें: ईरान पर हथियार पाबंदी को UN ने नहीं दिया विस्तार, इजराइल ने की फैसले की निंदा

अश्केनाजी ने कहा, “यह सांस्कृतिक समझौता दोनों देशों के बीच हुए कई समझौतों में से एक है, इसके बाद भारत के राजदूत के साथ पानी को लेकर भी एक समझौता किया जाएगा। मैं यह बताते हुए बेहद उत्साहित हूं कि हम भारत के प्रसिद्ध बॉलीवुड उद्योग के साथ परस्पर फिल्म निर्माण पर भी काम कर रहे हैं।” राजदूत सिंगला ने करार पर हस्ताक्षर के बाद कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन साल पहले जुलाई 2017 में हुई ऐतिहासिक इजराइल यात्रा के बाद से दोनों देशों के रणनीतिक रिश्ते गुणात्मक रूप से एक नई ऊंचाई पर हैं। यह समझौता लोगों के बीच संपर्क को नई गति देगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़