भारत-पनामा के बीच व्यापार 50 अरब डॉलर की ओर, जयशंकर बोले- विकसित देशों को की कोविड टीकों की आपूर्ति

Panama
Creative Common
अभिनय आकाश । Apr 25 2023 1:09PM

जयशंकर ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में भारतीय फार्मेसी ने दुनिया में एक बदलाव किया है।

स्वास्थ्य और व्यापार से जुड़े कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करने के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर और पनामा की विदेश मंत्री जनैना तेवाने ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। संयुक्त ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि भारत और पनामा ने इस बात पर चर्चा की कि सहयोग बढ़ाने के लिए क्या किया जा सकता है और भारतीय फार्मास्यूटिकल्स को पनामा में कैसे लाया जा सकता है। जयशंकर ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में भारतीय फार्मेसी ने दुनिया में एक बदलाव किया है। कोविड में हमने टीकों की आपूर्ति की और हमने अधिकांश विकसित दुनिया को दवाओं का निर्यात किया। जयशंकर ने आगे कहा कि भारत लैटिन अमेरिका को एक ऐसे क्षेत्र के रूप में देखता है जो बहुत दूर नहीं है क्योंकि व्यापार 50 बिलियन डॉलर की ओर बढ़ रहा है।

इसे भी पढ़ें: Panama: बिलवाल भुट्टो की भारत यात्रा से पहले विदेश मंत्री जयशंकर ने पाकिस्तान को फटकारा, कहा- सीमा पार से आतंक फैलाने वालों से जुड़ना मुश्किल

विदेश मंत्री ने कहा कि हमारी कंपनियां लैटिन अमेरिका में बड़ी परियोजनाएं कर रही हैं। हमारे पास भारतीय कंपनियों का बड़ा संचालन है। हमारे पास दैनिक आदान-प्रदान है, हमारे पास क्षमता निर्माण है और हमारे यहां प्रवासी हैं। भारत और पनामा के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर बोलते हुए जयशंकर ने कहा कि राजनीतिक रूप से पनामा में होना बहुत खुशी की बात है क्योंकि भारत और पनामा पारंपरिक रूप से मजबूत करीबी दोस्त रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: भारत-गुयाना समकालीन युग के लिए उपयुक्त साझेदारी बना रहे हैं : जयशंकर

हम लोकतंत्र, बाजार, अर्थव्यवस्था और बहुलतावादी समाज की विशेषताओं को साझा करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा विश्व दृष्टिकोण भी बहुत समान है, क्योंकि हम बड़े दक्षिण-दक्षिण सहयोग का हिस्सा हैं, समझ और दोस्ती का एक बहुत अच्छा आधार है। पूर्व में आयोजित बैठक में बोलते हुए जयशंकर ने बताया कि अधिकांश वार्ता भारत-पनामा दोस्ती को कैसे गहरा किया जाए और व्यापार, निवेश में सहयोग का विस्तार कैसे किया जाए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़