Panama: बिलवाल भुट्टो की भारत यात्रा से पहले विदेश मंत्री जयशंकर ने पाकिस्तान को फटकारा, कहा- सीमा पार से आतंक फैलाने वालों से जुड़ना मुश्किल

Jaishankar
Creative Common
अभिनय आकाश । Apr 25 2023 12:05PM

एस जयशंकर ने कहा कि हमारे लिए एक ऐसे पड़ोसी के साथ जुड़ना बहुत मुश्किल है जो हमारे खिलाफ सीमा पार आतंकवाद का अभ्यास करता है। हमने हमेशा कहा है कि उन्हें सीमा पार आतंकवाद को प्रोत्साहित करने, प्रायोजित करने और उसे अंजाम न देने की प्रतिबद्धता को पूरा करना होगा।

पनामा में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सीमा पार आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा इस तरह की प्रथाओं को प्रोत्साहित न करने की प्रतिबद्धता को पूरा किया है। उनकी यह टिप्पणी मई में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में भाग लेने के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की भारत यात्रा से पहले आई है। 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Ukraine में भारत ने चलाया था ऑपरेशन गंगा लेकिन Sudan में शुरू किया ऑपरेशन कावेरी...चक्कर क्या है?

एस जयशंकर ने कहा कि हमारे लिए एक ऐसे पड़ोसी के साथ जुड़ना बहुत मुश्किल है जो हमारे खिलाफ सीमा पार आतंकवाद का अभ्यास करता है। हमने हमेशा कहा है कि उन्हें सीमा पार आतंकवाद को प्रोत्साहित करने, प्रायोजित करने और उसे अंजाम न देने की प्रतिबद्धता को पूरा करना होगा। हम उम्मीद करना जारी रखते हैं कि एक दिन हम उस मुकाम पर पहुंचेंगे। विदेश मंत्री जयशंकर की टिप्पणी इसलिए भी मायने रखती है क्योंकि पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक आतंकवादी हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे। पुंछ में आतंकी हमला पाकिस्तान द्वारा घोषणा किए जाने के घंटों बाद हुआ कि उसके विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी मई में एससीओ शिखर सम्मेलन के लिए भारत जाने वाले एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।

इसे भी पढ़ें: भारत-गुयाना समकालीन युग के लिए उपयुक्त साझेदारी बना रहे हैं : जयशंकर

जयशंकर ने बार-बार पाकिस्तान पर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने और विभिन्न आतंकी संगठनों को सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराने का आरोप लगाया है। भारत ने हमेशा अपनी 'पड़ोसी पहले नीति' को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान के साथ सामान्य पड़ोसी संबंधों की इच्छा की है। भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि दोनों देशों को आतंकवाद और हिंसा से मुक्त माहौल में मुद्दों को सुलझाना चाहिए और ऐसा अनुकूल माहौल बनाने की जिम्मेदारी पाकिस्तान की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़