भारत ने विशेष विमान से 300 छात्रों को घर भेजा, इजराइल ने एयर इंडिया को दिया धन्यवाद

israel

यर इंडिया ने इजरायल के 300 छात्रों को दिल्ली से तेल अवीव भेजा। इजरायल ने भारत को उसके नागरिकों को यहां से लेकर जाने में मदद के लिए धन्यवाद दिया है।

नयी दिल्ली। कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच एयर इंडिया ने बृहस्पतिवार को एक विशेष विमान से इजरायल के 300 छात्रों को दिल्ली से तेल अवीव भेजा। एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक बोइंग 777 विमान दिल्ली से शाम चार बजे रवाना हुआ। पिछले कुछ सप्ताह से एयर इंडिया ने दुनिया के अन्य शहरों में फंसे भारतीय लोगों को निकालने के लिए कई विशेष उड़ान भरीं।

इसे भी पढ़ें: कोरोना: 5,000 अरब डॉलर देंगे जी-20 देश, PM मोदी बोले- वैश्विक समृद्धि के लिए आर्थिक लक्ष्य के बजाय मानव को रखें

इसमें चीन के वुहान और इटली का रोम भी शामिल है। इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए भारत में 25 मार्च से 15 अप्रैल तक लॉकडाउन है। इसके मद्देनजर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमानें रद्द हैं। हालांकि मालवाहक विमान, विशेष विमान अपना अभियान जारी रखे हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कोरोना वायरस से 694 लोग संक्रमित हैं और इससे 16 लोगों की मौत हो चुकी है।  इजरायल ने भारत को उसके नागरिकों को यहां से लेकर जाने में मदद के लिए धन्यवाद दिया है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़