EU to India: पुतिन को रोके भारत, यूरोप ने मांगी मोदी से मदद

Putin
ANI
अभिनय आकाश । Jan 28 2026 7:09PM

रूस से हमारे अस्तित्व को खतरा है… हम इस युद्ध को समाप्त करना चाहते हैं। आज भारतीय समकक्षों के साथ हुई चर्चा में हमने उनसे कहा कि वे अपनी ओर से वाकई में प्रयास करें। यूक्रेन एक साल पहले ही बिना शर्त युद्धविराम के लिए सहमत हो चुका है।

यूरोप ने भारत से एक ऐसी अपील की है जिसने पूरी दुनिया का ध्यान खींच लिया है। यूरोप ने सीधे तौर पर भारत से मदद मांगी है कि वो रूस पर दबाव बनाए और यूक्रेन युद्ध को रुकवाए। मतलब जो काम अमेरिका जैसा देश नहीं कर पाया। अब उसके लिए यूरोप भारत की ओर देख रहा है। दरअसल यूरोपीय संघ की नेता काजा क्लास ने भारत में खुले मंच से यह बात कही कि इस दुनिया में यूक्रेन के लोगों से ज्यादा शांति कोई नहीं चाहता। उन्होंने कहा कि यूक्रेन तो साल भर पहले ही बिना शर्त सीज फायर के लिए तैयार हो गया। लेकिन रूस रुकने का नाम नहीं ले रहा और इसी वजह से उन्होंने भारत से अपील की कि वह रूस के साथ अपने संबंधों का इस्तेमाल करें और शांति के लिए दबाव बनाए। उन्होंने माना कि यह युद्ध सिर्फ यूरोप के लिए नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए नुकसानदायक है। 

इसे भी पढ़ें: अचानक मोदी की तरफ मुड़ा यूरोप, मांगी बड़ी चीज, चौंक गए पुतिन-ट्रंप!

रूस से हमारे अस्तित्व को खतरा है… हम इस युद्ध को समाप्त करना चाहते हैं। आज भारतीय समकक्षों के साथ हुई चर्चा में हमने उनसे कहा कि वे अपनी ओर से वाकई में प्रयास करें। यूक्रेन एक साल पहले ही बिना शर्त युद्धविराम के लिए सहमत हो चुका है। रूस की ओर से हमें केवल नाटक ही दिखाई दे रहे हैं, वे बातचीत का दिखावा कर रहे हैं लेकिन वास्तव में बातचीत नहीं कर रहे हैं। अपने संबोधन के दौरान कल्लास ने कहा कि दोनों पक्षों द्वारा आयोजित 16वें भारत-ईयू शिखर सम्मेलन के बाद अनंत एस्पेन सेंटर में ।

इसे भी पढ़ें: गाजा बोर्ड ऑफ पीस की वैश्विक कशमकश

ईयू नेता काजा कैलाश ने यह भी बात कही कि शांति के लिए कम से कम दो पक्षों की इच्छा जरूरी होती है। लेकिन युद्ध के लिए सिर्फ एक पक्ष काफी होता है। और फिलहाल रूस की कारवाई यही दिखा रही है। और क्योंकि रूस भारत का सबसे करीबी है तो रूस का मानना है कि यहां भारत को रूस पर दबाव बनाना चाहिए। लेकिन यहां पर भारत के नजरिए से बड़ी बात यह है कि यूरोप ने जो कुछ कहा वो दिखाता है कि आज दुनिया में भारत कहां खड़ा है और यूरोप जैसे देश अमेरिका नहीं बल्कि भारत की ओर इस युद्ध को रुकवाने के लिए देख रहे हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़