भारत ने पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त को समन किया

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 23 2018 6:16PM
भारत ने आज पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त को यहां समन कर इस्लामाबाद में अपने राजूदत और महावाणिज्य दूतावास के अधिकारियों को गुरुद्वारा पंजा साहिब जाने से रोकने और वहां गए भारतीय श्रद्धालुओं से मिलने से रोकने को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया।
नयी दिल्ली। भारत ने आज पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त को यहां समन कर इस्लामाबाद में अपने राजूदत और महावाणिज्य दूतावास के अधिकारियों को गुरुद्वारा पंजा साहिब जाने से रोकने और वहां गए भारतीय श्रद्धालुओं से मिलने से रोकने को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया।
विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग ने भी कड़ा विरोध दर्ज कराया है। इसने बताया कि उप उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह को समन किया गया और भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया तथा महावाणिज्य दूतावास के अधिकारियों को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत स्थित गुरुद्वारा पंजा साहिब जाने से रोकने और भारतीय श्रद्धालुओं से मिलने से रोकने पर कड़ा विरोध दर्ज कराया।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय से अनुमति मिलने के बावजूद अधिकारियों को वहां जाने और श्रद्धालुओं से मिलने से रोका गया।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़