चिकित्सकीय धोखाधड़ी के जुर्म में भारतीय-अमेरिकी दंपत्ति को जेल

[email protected] । Aug 17 2016 2:54PM

अमेरिका में एक भारतीय-अमेरिकी दंपत्ति को आठ साल की जेल की सजा मिली है। इस दंपत्ति ने मेडिकेयर तथा अन्य निजी बीमा कंपनियों से 48 लाख डॉलर की राशि स्वीकार की थी।

वाशिंगटन। अमेरिका में एक भारतीय-अमेरिकी दंपत्ति को आठ साल की जेल की सजा मिली है। इस दंपत्ति ने मेडिकेयर तथा अन्य निजी बीमा कंपनियों से 48 लाख डॉलर की राशि स्वीकार की थी वह भी यह जानते हुए कि मेडिकल परीक्षण की जो हजारों रिपोर्ट पेश की गई थीं वे सब फर्जी थीं। न्यूजर्सी के रहने वाले 54 वर्षीय कीर्तिश एन पटेल और 53 वर्षीय नीता के पटेल को उनके बायोसाउंड मेडिकल सर्विसेस एंड हार्ट सॉल्यूशन्स पीसी से जुड़े स्वास्थ्य देखभाल संबंधी धोखाधड़ी के लिए बीते नवंबर माह में दोषी ठहराया गया था।

संघीय अभियोजकों ने बताया कि मंगलवार को नीता पटेल को साढ़े छह साल की और कीर्तिश पटेल को आठ साल से ज्यादा की सजा सुनाई गई। उन्हें 48 लाख डॉलर से ज्यादा की क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान भी करना होगा। संघीय अभियोजकों का आरोप है कि बायोसांउड ने अक्तूबर 2008 से जून 2014 के बीच 10,000 से ज्यादा डायग्नोस्टिक रिपोर्टें तैयार की थीं जिन्हें वास्तव में कभी किसी भी फीजिशियन ने देखा ही नहीं है। जज ने कीर्तिश और नीता पटेल पर रिहाई के बाद तीन साल तक निगरानी रखने का आदेश भी दिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़