जानिए कौन है नीरज अंतानी जो अमेरिकी राज्य के सीनेट का हिस्सा बनने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी बने

Indian American Niraj Antani sworn in as Ohio senator

भारतवंशी नीरज अंतानी ने ओहायो के सीनेटर के तौर पर शपथ ली है।बतौर सीनेटर अंतानी का कार्यकाल चार साल का होगा। अंतानी ने कहा, ‘‘मैं ओहायो वासियों के लिए हर दिन कड़ी मेहनत करूंगा ताकि उन्हें अपने सपनों को पूरा करने का मौका मिले।

वाशिंगटन। भारतवंशी नीरज अंतानी ने अमेरिका के ओहायो के सीनेटर के तौर पर शपथ ली। इसके साथ ही वह राज्य की सीनेट का हिस्सा बनने वाले भारतीय मूल के पहले अमेरिकी बन गए हैं। ओहायो सीनेट के लिए चुने गए अंतानी (29) ने सोमवार को शपथ ली। शपथ लेने के बाद अंतानी ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि मैं समुदाय का प्रतिनिधित्व करने के काबिल बना।’’

इसे भी पढ़ें: बढ़ते तनाव के बीच, ईरान ने अमेरिका से 20 प्रतिशत यूरेनियम संवर्धन शुरू किया

बतौर सीनेटर अंतानी का कार्यकाल चार साल का होगा। अंतानी ने कहा, ‘‘मैं ओहायो वासियों के लिए हर दिन कड़ी मेहनत करूंगा ताकि उन्हें अपने सपनों को पूरा करने का मौका मिले। इस अनिश्चित अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य चुनौतियों के बीच हमें निश्चित रूप से ऐसी नीतियां लागू करने की आवश्यकता है जो ओहायो के लोगों को लाभ पहुंचाए।’’ इससे पहले, अंतानी 2014 से ही 42वें ओहायो हाउस डिस्ट्रिक्ट के लिए राज्य प्रतिनिधि के तौर पर सेवा दे चुके हैं। वह ओहायो राज्य प्रतिनिधि सभा का प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे युवा सदस्य रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़