हॉकी टीम बस दुर्घटना में शामिल बस चालक को 8 साल की सजा सुनाई गई

indian-driver-sentenced-to-8-years-in-canada-bus-accident-case

गौरतलब है कि 6 अप्रैल 2018 को सिद्धू के ट्रक ने हॉकी टीम को लेकर आ रही एक बस को टक्कर मार दी थी जिससे बस में सवार 16 लोगों की मौत हो गई थी और 13 लोग घायल हो गए थे।

ओटावा। कनाडा में 30 वर्षीय भारतीय चालक को एक बस दुर्घटना के मामले में शुक्रवार को आठ साल जेल की सजा सुनाई गई। इस हादसे में 16 लोग मारे गए थे जिनमें से ज्यादातर एक जूनियर हॉकी टीम के खिलाड़ी थे। देश के खेल समुदाय की यह सबसे भीषण दुर्घटनाओं में से एक थी। 

इसे भी पढ़ें: ब्राजील को बड़ा गैर-नाटो सहयोगी बनाना चाहता है अमेरिका

जसकीरत सिंह सिद्धू ने खतरनाक ड्राइविंग के 29 आरोपों को जनवरी में स्वीकार कर लिया था। गौरतलब है कि 6 अप्रैल 2018 को सिद्धू के ट्रक ने हॉकी टीम को लेकर आ रही एक बस को टक्कर मार दी थी जिससे बस में सवार 16 लोगों की मौत हो गई थी और 13 लोग घायल हो गए थे। सिद्धू शुक्रवार को मेल्फोर्ट की एक अदालत में पेश हुआ। न्यायाधीश इनेज कार्डिनल ने फैसला सुनाते हुए पीड़ितों के परिवार के प्रति संवेदना जताई। उन्होंने कहा, ‘‘कई लोगों के लिए यह दर्द असहनीय है। परिवार टूट गए।’’

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़