भारतीय मूल के वकील सिंगापुर की शीर्ष अदालत के न्यायिक आयुक्त नियुक्त किए गये

Indian-origin lawyer appointed judicial commissioner of Singapore''s apex court
[email protected] । Jun 28 2018 4:13PM

सिंगापुर में बौद्धिक संपदा मामलों के भारतीय मूल के प्रतिष्ठित वकील को देश के उच्चतम न्यायालय का न्यायिक आयुक्त नियुक्त किया गया है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, राष्ट्रपति हलीमा याकूब ने दीदार सिंह गिल (59) को दो साल के लिए उच्चतम न्यायालय का न्यायिक आयुक्त नियुक्त किया है।

सिंगापुर। सिंगापुर में बौद्धिक संपदा मामलों के भारतीय मूल के प्रतिष्ठित वकील को देश के उच्चतम न्यायालय का न्यायिक आयुक्त नियुक्त किया गया है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, राष्ट्रपति हलीमा याकूब ने दीदार सिंह गिल (59) को दो साल के लिए उच्चतम न्यायालय का न्यायिक आयुक्त नियुक्त किया है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कल एक बयान में कहा कि गिल दो साल की अवधि के लिए एक अगस्त से कार्यभार संभालेंगे। वह तीन अगस्त को शपथ लेंगे।

नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर से स्नातक गिल ड्रियू एंड नैपियर एलएलसी के बौद्धिक संपदा विभाग के प्रबंध निदेशक रह चुके हैं और उन्होंने अपने करियर का ज्यादातर हिस्सा इसी कंपनी में गुजारा। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़