यूक्रेन में फंसे नागरिकों में से 219 लोग लौटे, 250 व्यक्ति देर रात पहुंचेंगे

Indians Resued
प्रतिरूप फोटो

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बताया कि ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत बुखारेस्ट से 250 भारतीयों को लेकर आ रही दूसरी उड़ान रास्ते में है। इस उड़ान के देर रात तीन बजे नयी दिल्ली हवाई अड्डा पहुंचने की संभावना है।

नयी दिल्ली| यूक्रेन में फंसे अपने हजारों नागरिकों में से 219 लोगों के पहले जत्थे को भारत रोमानिया के रास्ते वापस ले आया है और अन्य लोगों को भी वापस लाने के प्रयास जारी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ बातचीत में भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी का मुद्दा उठाया था।

रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से पहली उड़ान शाम करीब 7:50 बजे मुंबई हवाई अड्डे पर पहुंची। केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने संकटग्रस्त यूक्रेन से लौटे लोगों की आगवानी की।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बताया कि ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत बुखारेस्ट से 250 भारतीयों को लेकर आ रही दूसरी उड़ान रास्ते में है। इस उड़ान के देर रात तीन बजे नयी दिल्ली हवाई अड्डा पहुंचने की संभावना है।

बुडापेस्ट से तीसरी उड़ान के भी रविवार को आने की संभावना है। भारत ने युद्ध ग्रस्त यूक्रेन से अपने लोगों की वापसी का अभियान तेज कर दिया है।

ऐसी सूचना है कि यूक्रेन में भारतीय अधिकारियों को अपने लोगों को पड़ोसी देशों में ले जाने में कईजटिलताओं का सामना करना पड़ रहा है। यूक्रेन में फिलहाल करीब 16,000 भारतीय फंसे हुए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़