भारत-पाक के बीच तनाव कम करने से अपार अवसर खुलेंगे : जुबैर

indo-pak-tension-will-create-immense-opportunities-jubair-says
[email protected] । Feb 25 2019 1:10PM

अल-जुबैर ने पिछले सप्ताह पीटीआई को दिये साक्षात्कार में कहा, ‘‘मेरा मानना है कि मुद्दे को राजनीतिक रूप से इस तरह से सुलझाया जाना चाहिए कि भारत, पाकिस्तान और कश्मीर की जनता, तीनों के हित सधें।’’

नयी दिल्ली। पुलवामा हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच सऊदी अरब के विदेश मंत्री आदेल बिन अहमद अल-जुबैर ने कहा कि कश्मीर मुद्दे का हल राजनीतिक रूप से इस तरह निकाला जाना चाहिए कि भारत, पाकिस्तान और कश्मीर की जनता सभी का हित सधता हो। सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के लिए कदम उठाने की वकालत करते हुए कहा कि इससे दोनों के लिए जबर्दस्त अवसर खुलेंगे।

इसे भी पढ़ें: कुरैशी ने कश्मीर को लेकर संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार प्रमुख को पत्र लिखा

अल-जुबैर ने पिछले सप्ताह पीटीआई को दिये साक्षात्कार में कहा, ‘‘मेरा मानना है कि मुद्दे को राजनीतिक रूप से इस तरह से सुलझाया जाना चाहिए कि भारत, पाकिस्तान और कश्मीर की जनता, तीनों के हित सधें।’’ वह सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के रूप में भारत आये थे।

इसे भी पढ़ें: कुलभूषण जाधव मामला: भारत ने ICJ में पाक वकील की अभद्र भाषा पर जताई आपत्ति

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि जहां सद्भाव है, जहां विश्वास है, वहां संभावनाएं खुलती हैं। लेकिन संदेह के साथ और सद्भाव के अभाव में आपमें अविश्वास पैदा होता है और जब ऐसा होता है तो सबकुछ रुक जाता है तथा तनाव बढ़ जाता है।’’ सऊदी विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान दोनों चाहें तो उनके बीच मध्यस्थता के लिए तथा तनाव कम करने के लिए सऊदी अरब भूमिका निभाने पर विचार कर सकता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़