2019 के मुकाबले बीजेपी को कम सीटें मिलने का शुरुआती रूझान, झूम उठा पाकिस्तान, राहुल गांधी को लेकर कह दी ये बात

Pakistan
Prabhasakshi
अभिनय आकाश । Jun 4 2024 11:44AM

वैसे तो इमरान खान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी को सोते-जागते आजकर भारत के चुनाव के ही सपने आ रहे हैं। कैमरा और माइक देखते ही आजकल फवाद चौधरी खटाखट-खटाखट इंटरव्यू देने लगते हैं। 2019 के मुकाबले बीजेपी की सीटें घटने पर खुशी जताई है। फवाद ने कहा कि उनको उम्मीद थी कि भारत की जनता नरेंद्र मोदी और उनकी विचारधारा को खारिज करेगी। यही हुआ है, जो दावे भाजपा को लेकर किए गए थे, वो फेल हो रहे हैं।

4 जून यानी चुनावी नतीजों का दिन। आज भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और INDI गठबंधन के बीच बड़ी लड़ाई का समापन है, जिसमें कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (AAP), तृणमूल कांग्रेस (TMC) और अन्य शामिल हैं। जैसे-जैसे वोटों की गिनती हो रही है - नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए के बीच अंतर बढ़ रहा है । इस बात में भी काफी दिलचस्पी है कि इस लोकसभा चुनाव में दिग्गज नेता कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत में आम चुनाव के नतीजों के रूझान आने के साथ ही नरेंद्र मोदी नीत बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर तो उभर रही है, लेकिन वो बहुमत के जादुड़ आंकड़़े को फिलहाल पार करने में पीछे छूट रही है। अब बीजेपी के इस परफार्मेंस को लेकर पाकिस्तान का रिएक्शन सामने आया है। 

इसे भी पढ़ें: Pakistan: बलूचिस्तान की कोयला खदान में दम घुटने से 11 श्रमिकों की मौत

वैसे तो इमरान खान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी को सोते-जागते आजकर भारत के चुनाव के ही सपने आ रहे हैं। कैमरा और माइक देखते ही आजकल फवाद चौधरी खटाखट-खटाखट इंटरव्यू देने लगते हैं। 2019 के मुकाबले बीजेपी की सीटें घटने पर खुशी जताई है। फवाद ने कहा कि उनको उम्मीद थी कि भारत की जनता नरेंद्र मोदी और उनकी विचारधारा को खारिज करेगी। यही हुआ है, जो दावे भाजपा को लेकर किए गए थे, वो फेल हो रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: साइफर मामले में Ex.PM इमरान खान और शाह महमूद कुरैशी बरी, लेकिन उन्हें जेल में ही रहना होगा

फवाद चौधरी ने एक्स पर लिखा कि भारतीय मतदाताओं पर हमेशा से विश्वास रहा है कि वे चरमपंथियों और नफरत फैलाने वालों को खारिज कर देंगे और यह बिल्कुल स्पष्ट है कि मोदी और राजनाथ भी मुश्किल से लोकसभा में पहुंच पा रहे हैं... राहुल गांधी दोनों सीटें जीत रहे हैं। वैसे तो इस्लामाबाद में ज्यादातर चैनलों को मोदी फोबिया है। एंटी मोदी खबर उन्हें खूब सूट करती हैं। मोदी विरोध में फवाद चौधरी ने भारत की विपक्षी पार्टियों को बिना मांगे ही समर्थन दे दिया। भारत के नेताओं को पता था कि पाकिस्तानी सपोर्ट का हिंदुस्तान के चुनाव में कोई फायदा नहीं। इसलिए सब ने उल्टे फवाद को ही खरी खोटी सुना दी।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़