अमेरिकी चुनाव में गड़बड़ी की जांच आगे बढ़ी, ट्रंप के 3 पूर्व सहयोगी आरोपी

Investigations in the US elections have gone ahead, 3 former associates of Trumpk accused

डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव के तीन सहयोगियों को आरोपी बनाये जाने के बाद 2016 के चुनाव में रूस के हस्तक्षेप से जुड़ी जांच नई और व्हाइट हाउस के लिहाज से अधिक संकट की दौर में पहुंच गयी है।

वाशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव के तीन सहयोगियों को आरोपी बनाये जाने के बाद 2016 के चुनाव में रूस के हस्तक्षेप से जुड़ी जांच नई और व्हाइट हाउस के लिहाज से अधिक संकट की दौर में पहुंच गयी है। अभियान के पूर्व अध्यक्ष पॉल मानफोर्ट और ट्रंप के एक अन्य पूर्व सहयोगी ने रूस से संबंधित मामले की जांच में आरोप तय किये जाने के दौरान अदालत में उपस्थित हुए और अमेरिका के खिलाफ साजिश रचने, धनशोधन और अन्य आरोपों को खुद को निर्दोष बताया।

दोनों को क्रमश: एक करोड़ और 50 लाख डॉलर देने पर अदालत पर रिहा किया गया और उन्हें नजरबंद रखा गया है। लीक हुई याचिका से जुड़े कुछ दस्तावेजों के मुताबिक ट्रंप के एक अन्य पूर्व सहयोगी जॉर्ज पापाडोपौलोस ने क्रेमलिन से जुड़े अपने संबंध को लेकर एफबीआई के समक्ष झूठ बोलने की बात स्वीकार की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़