अमेरिका के युद्धपोतों पर ईरान का बड़ा धमाका, चीन ने भेजे हथियार!

Iran
AI Image
अभिनय आकाश । Jan 30 2026 12:12PM

ईरानी ड्रोन अमेरिका के यूएसएस अब्राहिम लिंकन के बिल्कुल नजदीक तक उड़ान भरकर सुरक्षित वापस आ गया। उसने बेहद नजदीकी से अमेरिकी बेड़ा के चित्र भी कैद कर लिए जो बताता है कि कैसे ड्रोन के जरिए ईरान अमेरिका के बेड़े की निगरानी रखने में सफल हो रहा है।

भले ही ट्रंप ईरान को घुटनों पर लाने के लिए लगातार कोशिशें कर रहे हो लेकिन जिस तरह से ईरान खुली चुनौती देते हुए जंग की बड़ी तैयारी कर रहा है उससे साफ है कि वो किसी भी कीमत पर झुकने के मूड में नहीं है। अब ईरान ने अचानक ऐसा धमाका किया है कि जिसने पूरे अमेरिका में हड़कंप मचा दिया है। दरअसल खबर है कि ईरानी ड्रोन अमेरिका के यूएसएस अब्राहिम लिंकन के बिल्कुल नजदीक तक उड़ान भरकर सुरक्षित वापस आ गया। उसने बेहद नजदीकी से अमेरिकी बेड़ा के चित्र भी कैद कर लिए जो बताता है कि कैसे ड्रोन के जरिए ईरान अमेरिका के बेड़े की निगरानी रखने में सफल हो रहा है। दरअसल ईरान ने समंदर में ड्रोन करियर तैनात कर दिए हैं। यह ईरान का शाहिद बघेरी ड्रोन करियर है। जिसे ईरान ने फारस की खाड़ी में बंदर अब्बास पोर्ट से करीब 5 कि.मी. दक्षिण समुद्र में तैनात किया है। पहले यह एक साधारण कंटेनर जहाज था। लेकिन ईरान ने 2022 से 2024 के बीच इसे ड्रोन कैरियर में बदल दिया। इस जहाज पर इसकी जंप रैंप है जिससे ड्रोन उड़ाए जा सकते हैं। इससे ड्रोन और हेलीकॉप्टर दोनों चलाए जा सकते हैं। यानी यह कोई बड़ा एयरक्राफ्ट कैरियर नहीं बल्कि कम लागत वाला ऐसा युद्ध प्लेटफार्म है जो अमेरिका के लिए बड़ा खतरा बन गया है। यह कैरियर ईरान को समंदर से ड्रोन हमला करने की क्षमता देता है। जिससे दुश्मन पर मनोवैज्ञानिक दबाव बढ़ता है। 

इसे भी पढ़ें: एक साथ ईरान के 11 ठिकानों को तबाह करेगा अमेरिका, लीक हुआ ट्रंप का प्लान!

इसकी मदद से ईरान अमेरिका के युद्धपोतों पर एक साथ कई ड्रोंस से हमले कर सकता है। इसीलिए इस ईरानी कैरियर से अमेरिकी कैरियर स्ट्राइक ग्रुप के लिए नया खतरा पैदा हो गया है। क्योंकि एक साथ कई ड्रोन से हमला करके बड़े जहाजों को नुकसान पहुंचाया जा सकता है। जब से चीन में जिनपिंग के तख्तापलट की तैयारी और उसके पीछे अमेरिका की साजिश की खबरें सामने आई है तब से चीन ने अमेरिका को घेरने के लिए तैयारियों को और तेज कर दिया है। अमेरिका को बड़ा झटका देने के लिए चीन ईरान के सपोर्ट में उतर आया है।  चीन ने इसके लिए ईरान को समंदर का सबसे घातक हथियार सौंपा है। चीन ने ईरान को वो मिसाइल दे दी है जिसे कैरियर किलर कहा जाता है जो ईरान के आसपास मौजूद अमेरिकी कैरियर स्ट्राइक ग्रुप के लिए सबसे बड़ा खतरा है। चीन ने ईरान को डीएफ2 डीएटी शिप बैलस्टिक मिसाइल दी है। चीन ने इस मिसाइल को खासतौर पर अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर को निशाना बनाने के लिए तैयार किया है। यह मिसाइल सीधे एयरक्राफ्ट कैरियर फ्लाइट डेक को नष्ट करने में सक्षम है। फ्लाइट डेक वो जगह होती है जहां से कोई फाइटर जेट उड़ान भरता है। 

इसे भी पढ़ें: इधर ट्रंप का परमाणु बम सूंघने वाला विमान उड़ा, उधर ईरान में डोभाल का बड़ा मिशन हुआ शुरू!

चीन ने यह फैसला तब लिया है जब ट्रंप ने अमेरिका के दो कैरियर स्ट्राइक ग्रुप्स को ईरान को घेरने का आर्डर दे दिया है। कुछ घंटे पहले ही अमेरिका के राष्ट्रपति ने ईरान को सबसे बड़ी धमकी दी है। ट्रंप ने साफ-साफ कहा है कि जो बेड़ा ईरान में भेजा गया है, वह वेनेजुला भेजे गए बेड़े से भी बड़ा है और इसकी अगुवाई महान एयरक्राफ्ट करियर अब्राहिम लिंकन कर रहा है। जरूरत पड़ने पर यह तेजी के साथ घातक हमला करने के लिए तैयार है। ट्रंप ने आगे कहा है कि इसलिए ईरान परमाणु हथियारों को छोड़कर जल्दी से बातचीत के टेबल पर आ जाए। तो ट्रंप की इस धमकी का ईरानी विदेश मंत्री अब्बास ने तगड़ा जवाब देते हुए कहा है कि उनकी सेना तैयार है और देश पर किसी भी हमले का जोरदार जवाब देने के लिए ट्रिगर पर उंगली रखे हुए हैं। यानी कि ईरान ट्रंप को जंग की खुली चेतावनी दे रहा है। दावा किया जा रहा है कि ईरान के खलीफा ने परमाणु शक्ति हासिल कर ली है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़