अपने एयरबेस और सैनिकों का ख्याल रखें...हमले के लिए कूद पड़ने को बैचेन ट्रंप को ईरान ने प्यार से समझाया

Iran
AI Image
अभिनय आकाश । Jan 3 2026 12:03PM

ट्रंप ने साफ कहा है कि अमेरिका पूरी तरह तैयार है और जरूरत पड़ी तो प्रदर्शनकारियों के साथ खड़ा होगा। डोनाल्ड ट्रंप की यह चेतावनी ऐसे वक्त में आई है जब ईरान में सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामिनई के तख्ता पलट की चर्चाएं भी तेज हो गई हैं।

ईरान इस वक्त अपने सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहा है। देश गंभीर आर्थिक संकट में फंसा है और जनता का गुस्सा अब सड़कों पर फूट पड़ा है। लगातार छठे दिन भी ईरान के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन जारी है। शुरुआत महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ हुई थी। लेकिन अब यह आंदोलन सीधी सरकार और इस्लामिक शासन के खिलाफ खड़े होते नजर आने लगा है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि तेहरान से लेकर इसहान, सिराज, यजद और किरमान शाह तक तनाव फैल चुका है। जबकि कुछ इलाकों में हिंसक झड़पों में कई लोगों की जान भी जा चुकी है। इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ने ईरान को सख्त चेतावनी दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने एक्स पर लिखा, अगर ईरान शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को मारता है तो हम बचाने को तैयार हैं। ट्रंप ने साफ कहा है कि अमेरिका पूरी तरह तैयार है और जरूरत पड़ी तो प्रदर्शनकारियों के साथ खड़ा होगा। डोनाल्ड ट्रंप की यह चेतावनी ऐसे वक्त में आई है जब ईरान में सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामिनई के तख्ता पलट की चर्चाएं भी तेज हो गई हैं।

इसे भी पढ़ें: नेपाल, बांग्लादेश के बाद अब भारत के इस दोस्त के यहां खेल करने वाला है अमेरिका, CIA के बाद अब Trump भी कूदे!

ईरानी खुफिया एजेंसियों का दावा है कि पश्चिमी देश इन प्रदर्शनों की आड़ में इस्लामिक शासन को गिराने की साजिश कर रहे हैं। हालांकि ट्रंप के इन बयानों के बाद ईरान से आई प्रतिक्रिया बेहद आक्रामक नजर आई। पलटवार करते हुए ईरान ने कहा, ईरान की सुरक्षा रेड लाइन है। ईरान के सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव अली लारीजानी ने कहा अमेरिका और इस्राइल प्रदर्शन भड़का रहे हैं। अमेरिकी दखल से अशांति फैल जाएगी, उन्हें अपने सैनिकों की फिक्र करनी चाहिए। ईरान के संसद अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि अगर अमेरिका आक्रामक कार्रवाई करता है तो क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य अड्डों और बलों को वैध लक्ष्य माना जाएगा। यह चेतावनी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा ईरान में विरोध प्रदर्शनों को लेकर हस्तक्षेप की धमकी के बाद दी गई है।

इसे भी पढ़ें: Iran में नए साल पर हिंसक हुए प्रदर्शन, महंगाई और सत्ता के खिलाफ बढ़ता आक्रोश

ईरान में लोग सड़कों पर क्यों उतरे

असल वजह पैसा और महंगाई है। ईरान में महंगाई 42% से ज्यादा हो चुकी है। खाने-पीने की चीजें पिछले साल के मुकाबले करीब 72% महंगी हो गई हैं। इलाज और दवाइयों का खर्च करीब 50% तक बढ़ गया है। इसके अलावा ईरानी मुद्रा बुरी तरह टूट चुकी है। 1 डॉलर करीब 14 लाख रियाल का हो गया है। एक साल पहले यही 8 लाख 20 हजार रियाल का था। इसका मतलब ये कि लोगों की आमदनी वही है, लेकिन खर्च कई गुना बढ़ गया है। दुकानदारों ने घाटे के डर से सामान बेचना बंद कर दिया है।

इसे भी पढ़ें: भारत को मिला बांग्लादेश पर हमले का गजब मौका, अब होगा असली खेल!

विरोध प्रदर्शनों पर ईरानी सरकार की प्रतिक्रिया

राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियन के नेतृत्व वाली ईरान की नागरिक सरकार ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने की इच्छा दिखाई है। उन्होंने सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित एक कार्यक्रम में कहा, “इस्लामी दृष्टिकोण से... अगर हम लोगों की आजीविका का मुद्दा हल नहीं करते हैं, तो हम नरक में जाएंगे।” हालांकि, पेज़ेश्कियन ने स्वीकार किया है कि उनके विकल्प सीमित हैं क्योंकि रियाल की कीमत में भारी गिरावट आई है, और एक डॉलर का मूल्य अब लगभग 14 लाख रियाल के बराबर है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़