ईरान अपने तेल के बिक्री और खरीदारों की तलाश जारी रखेगाः जावद जरीफ

iran-will-continue-to-search-for-its-oil-sales-and-buyers-javad-zarif

ईरान के विदेश मामलों के मंत्री जावद जरीफ ने एशिया सोसायटी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि हमारा मानना है कि ईरान अपने तेल की बिक्री और खरीदारों की तलाश एवं तेल की सुरक्षित ढुलाई के लिए होर्मुज जल डमरू मध्य का इस्तेमाल जारी रखेगा।

न्यूयॉर्क। ईरान ने बुधवार को कहा कि वह अमेरिकी प्रतिबंधों को दरकिनार करने के लिए अपने तेल के खरीदारों की तलाश जारी रखेगा। साथ ही तेल की सुरक्षित ढुलाई के लिए होर्मुज जल डमरू मध्य का इस्तेमाल जारी रखेगा। उसने अमेरिका को इसमें किसी तरह का अड़ंगा डालने पर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने की भी धमकी दी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को ईरान के तेल के किसी भी ग्राहक को छूट नहीं देने का निर्णय किया था। 

इसे भी पढ़ें: ईरान ने तालिबान के साथ अमेरिकी वार्ता की निंदा की

ईरान के विदेश मामलों के मंत्री जावद जरीफ ने एशिया सोसायटी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि हमारा मानना है कि ईरान अपने तेल की बिक्री और खरीदारों की तलाश एवं तेल की सुरक्षित ढुलाई के लिए होर्मुज जल डमरू मध्य का इस्तेमाल जारी रखेगा। हमारा सिर्फ यही इरादा है और हमें लगता है कि ऐसा ही होगा। जरीफ ने आगाह किया कि अगर अमेरिका, ईरान को तेल बेचने से रोकने के लिए कोई कदम उठाता है तो उसे परिणामों के लिए तैयार रहना होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़