ईरान अपने तेल के बिक्री और खरीदारों की तलाश जारी रखेगाः जावद जरीफ
ईरान के विदेश मामलों के मंत्री जावद जरीफ ने एशिया सोसायटी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि हमारा मानना है कि ईरान अपने तेल की बिक्री और खरीदारों की तलाश एवं तेल की सुरक्षित ढुलाई के लिए होर्मुज जल डमरू मध्य का इस्तेमाल जारी रखेगा।
न्यूयॉर्क। ईरान ने बुधवार को कहा कि वह अमेरिकी प्रतिबंधों को दरकिनार करने के लिए अपने तेल के खरीदारों की तलाश जारी रखेगा। साथ ही तेल की सुरक्षित ढुलाई के लिए होर्मुज जल डमरू मध्य का इस्तेमाल जारी रखेगा। उसने अमेरिका को इसमें किसी तरह का अड़ंगा डालने पर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने की भी धमकी दी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को ईरान के तेल के किसी भी ग्राहक को छूट नहीं देने का निर्णय किया था।
You continue to do the same at State @SecPompeo.
— Javad Zarif (@JZarif) April 24, 2019
But be careful @realDonaldTrump.
You campaigned against costly stupid interventions.
The conniving cabal of warmongers & butchers, the infamous #B_Team , are plotting for way more than what you bargained for.
Just watch @VICEmovie pic.twitter.com/83pL2d8rVj
इसे भी पढ़ें: ईरान ने तालिबान के साथ अमेरिकी वार्ता की निंदा की
ईरान के विदेश मामलों के मंत्री जावद जरीफ ने एशिया सोसायटी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि हमारा मानना है कि ईरान अपने तेल की बिक्री और खरीदारों की तलाश एवं तेल की सुरक्षित ढुलाई के लिए होर्मुज जल डमरू मध्य का इस्तेमाल जारी रखेगा। हमारा सिर्फ यही इरादा है और हमें लगता है कि ऐसा ही होगा। जरीफ ने आगाह किया कि अगर अमेरिका, ईरान को तेल बेचने से रोकने के लिए कोई कदम उठाता है तो उसे परिणामों के लिए तैयार रहना होगा।
अन्य न्यूज़