ईरानी मिसाइल मध्य इजराइल में घरों के पास गिरी, 10 लोग घायल

missile
ANI

चिकित्सा सेवा ‘मैगन डेविड एडोम’ के निदेशक एली बिन ने इजराइल के ‘चैनल 12’ को बताया कि एक महिला की हालत गंभीर है। इसने कहा कि कई लोग अब भी घटनास्थल पर फंसे हुए हैं।

ईरान की एक मिसाइल के शनिवार सुबह मध्य इजराइल में घरों के पास गिरने से 10 लोग घायल हो गए। इजराइल की चिकित्सा सेवा ने यह जानकारी दी।

चिकित्सा सेवा ‘मैगन डेविड एडोम’ के निदेशक एली बिन ने इजराइल के ‘चैनल 12’ को बताया कि एक महिला की हालत गंभीर है। इसने कहा कि कई लोग अब भी घटनास्थल पर फंसे हुए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़