US Attack में नष्ट नहीं हुए थे ईरान के परमाणु स्थल, पेंटागन की लीक हुई रिपोर्ट का दावा, ट्रंप ने बताया- फेक न्यूज

US
@realDonaldTrump
अभिनय आकाश । Jun 25 2025 2:01PM

अब पेंटागन की लीक हुई रिपोर्ट में बड़ा दावा किया गया है। पेंटागन द्वारा तैयार की गई अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट के अनुसार, 20 जून को ईरान के परमाणु स्थलों पर अमेरिकी हमले से तेहरान के परमाणु कार्यक्रम के मुख्य घटकोंको नुकसान नहीं पहुंचा है, बल्कि इससे उसके कार्यक्रम में महीनों की देरी हुई है।

इजरायल द्वारा ईरान के परमाणु फैसिलिटी पर अटैक के बावजूद इसके नुकसान नहीं पहुंचने के बाद अमेरिका ने अपने बी2 बॉम्बर्स के जरिए अटैक कर इस जंग में सीधी एंट्री ले ली। अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु स्थलों नतांज, फोर्डो और इस्फहान को टारगेट किया। जिसके बाद ट्रंप ने कहा हमने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को तबाह कर दिया। लेकिन अब पेंटागन की लीक हुई रिपोर्ट में बड़ा दावा किया गया है। पेंटागन द्वारा तैयार की गई अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट के अनुसार, 20 जून को ईरान के परमाणु स्थलों पर अमेरिकी हमले से तेहरान के परमाणु कार्यक्रम के मुख्य घटकोंको नुकसान नहीं पहुंचा है, बल्कि इससे उसके कार्यक्रम में महीनों की देरी हुई है। 

इसे भी पढ़ें: ऐसा दोस्त किस काम का? पहले पाकिस्तान की पिटाई पर साधी चुप्पी, अब ईरान की मदद के नाम पर केवल बोल-वचन

रक्षा खुफिया एजेंसी (डीआईए) द्वारा तैयार की गई यह रिपोर्ट, ईरान की तीन प्रमुख परमाणु सुविधाओं पर अमेरिकी हमलों के बाद युद्ध में हुए नुकसान पर अमेरिकी सेंट्रल कमांड द्वारा किए गए आकलन पर आधारित थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी हमलों के बाद साइटों पर हुए नुकसान और प्रभाव का विश्लेषण अभी भी जारी है, और अधिक खुफिया जानकारी उपलब्ध होने पर इसमें बदलाव हो सकता है। पेंटागन की खुफिया शाखा की प्राइमरी रिपोर्ट राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों का खंडन करती है कि बी-2 स्टील्थ बॉम्बर्स द्वारा किए गए अमेरिकी हमलों में ईरान की परमाणु सुविधाएं पूरी तरह से नष्ट हो गई। पेंटागन के प्रमुख और रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने भी रविवार को राष्ट्रपति ट्रंप के दावों को दोहराया कि ईरान की परमाणु महत्वाकांक्षाएं नष्ट हो गई हैं।

इसे भी पढ़ें: Trump ने PM मोदी के बाद नेतन्याहू को दिया धोखा! अमेरिका के डबल गेम से दुनिया के देश अलर्ट

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मीडिया रिपोर्टों को खारिज कर दिया है। कवरेज को फेक न्यूज करार देते हुए ट्रम्प ने जोर देकर कहा कि टारगेटेड स्पॉट पूरी तरह से नष्ट हो गए, जो सीधे तौर पर उन शुरुआती खुफिया आकलनों का खंडन करता है, जिसमें कहा गया था कि हमलों से तेहरान के परमाणु कार्यक्रम में केवल कुछ महीनों की देरी हो सकती है। ट्रंप ने एक सोशल पोस्ट में कहा कि फर्जी खबरें फैलाने वाले सीएनएन ने असफल हो रहे न्यूयॉर्क टाइम्स के साथ मिलकर इतिहास के सबसे सफल सैन्य हमलों में से एक को बदनाम करने की कोशिश की है। ईरान में परमाणु स्थल पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं! टाइम्स और सीएनएन दोनों को जनता की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। व्हाइट हाउस का कहना है कि यह आकलन 'पूरी तरह से ग़लत' है और यह राष्ट्रपति ट्रंप को 'नीचा दिखाने का एक प्रयास' है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़