ईरान के चुने गए नए राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने खुद को बताया मानवधिकार का रक्षक!

Iran, tehran iran, tehran, ebrahim raisi, donald trump, us iran nuclear deal, united states, joe biden, us sanctions on iran

ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने खुद को मानवधिकार का रक्षक बताया है।इब्राहिम रईसी उस कथित “मौत के पैनल” के सदस्य थे, जिसने 1980 में हुए ईरान-इराक युद्ध का अंत होने के बाद राजनीतिक बंदियों को मौत की सजा सुनाई थी।

दुबई। ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने सोमवार को खुद को ‘मानवाधिकारों का रक्षक’ बताया। उन्होंने यह बात 1988 में तकरीबन पांच हजार लोगों की सामूहिक फांसी में शामिल होने के बाबत पूछे जाने जाने पर कही। चुनाव में जीत हासिल करने के बाद पहले संवाददाता सम्मेलन में रईसी ने सोमवार को यह बयान दिया।

इसे भी पढ़ें: इतिहास में पहली बार इजराइल के विदेश मंत्री करेंगे यूएई दौरा, अरब देशों से संबध अच्छे होने के आसार?

रईसी उस कथित “मौत के पैनल” के सदस्य थे, जिसने 1980 में हुए ईरान-इराक युद्ध का अंत होने के बाद राजनीतिक बंदियों को मौत की सजा सुनाई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़