इतिहास में पहली बार इजराइल के विदेश मंत्री करेंगे यूएई दौरा, अरब देशों से संबध अच्छे होने के आसार?
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 21 2021 4:40PM
इजराइल के विदेश मंत्री पहली बार यूएई जाएंगे।इजराइल के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि लेपिड 29 और 30 जून को यूएई के दौरे पर होंगे, जहां वह अबू धाबी में इजराइली दूतावास और दुबई में एक वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करेंगे।
यरुशलम। इजराइल के नये विदेश मंत्री याइर लेपिड अगले सप्ताह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जाएंगे। अब तक के इतिहास में किसी इजराइली नेता का यह पहला यूएई दौरा होगा। दरअसल, अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मध्यस्थता के कारण इजराइल और यूएई ने पिछले वर्ष एक समझौते के तहत राजनयिक संबंधों को बहाल करने पर सहमति जताई थी।
इसे भी पढ़ें: अमेरिका में क्लाउडेट तूफान का कहर, वैन में सवार 8 बच्चों समेत 13 लोगों की मौत
इजराइल और अमेरिका में बनी दोनों ही नयी सरकारों ने कहा है कि वे उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में अन्य अरब देशों के साथ भी ऐसे ही समझौते किए जाएंगे। इजराइल के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि लेपिड 29 और 30 जून को यूएई के दौरे पर होंगे, जहां वह अबू धाबी में इजराइली दूतावास और दुबई में एक वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करेंगे।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़