Pakistan में घुसकर आतंकी को मारने का प्लान बना रहा भारत? मिल गई हाफिज सईद की लोकेशन

Pakistan
ANI
अभिनय आकाश । Apr 30 2025 6:44PM

सईद जिस जगह पर रहता है, वह किसी आतंकवादी नेता से जुड़ी हुई जगह से बिलकुल अलग है। वह घनी आबादी वाले शहर के बीच आम लोगों के बीच रह रहा है। इंडिया टुडे को सैटेलाइट तस्वीरें और वीडियो मिले हैं, जिनसे पता चलता है कि भारत का सबसे वांछित आतंकवादी किस तरह खुलेआम छिपता है।

पाकिस्तान के खिलाफ भारत का अगला कदम क्या होगा ये अंदाजा पाकिस्तान लगातार लगा रहा है। लेकिन इन सब के बीच में सबसे बड़ी डेपलपमेंट सामने आ रही है। इंडिया टुडे के हाथ हाफिज सईद की लोकेशन लग गई है। लाहौर में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) प्रमुख और 26/11 हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद, जहां वह पाकिस्तानी सरकार की कड़ी सुरक्षा में रह रहा है। पहलगाम आतंकी हमले का असली सरगना घनी आबादी वाले इलाके में रहता है। सईद, जो मुंबई में 26/11 के आतंकी हमलों में वांछित है। सईद को पहलगाम नरसंहार के पीछे भी मास्टरमाइंड माना जाता है, जिसमें 22 अप्रैल को 26 लोगों की जान चली गई थी। उसके आतंकी संगठन लश्कर की शाखा, द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसने भारत और पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक तनाव के उच्चतम स्तर को जन्म दिया था।

इसे भी पढ़ें: अयोध्या में बाबरी मस्जिद की ईंट रखेंगे पाक सेना के जवान, मुनीर पढ़ेंगे पहली अजान, बिलावल की पार्टी की सांसद ने दी धमकी

सईद जिस जगह पर रहता है, वह किसी आतंकवादी नेता से जुड़ी हुई जगह से बिलकुल अलग है। वह घनी आबादी वाले शहर के बीच आम लोगों के बीच रह रहा है। इंडिया टुडे को सैटेलाइट तस्वीरें और वीडियो मिले हैं, जिनसे पता चलता है कि भारत का सबसे वांछित आतंकवादी किस तरह खुलेआम छिपता है। उसके निजी सुरक्षाकर्मियों ने भी इंडिया टुडे से पुष्टि की कि उन्हें हाफिज की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। यह जगह चौबीसों घंटे सुरक्षा के घेरे में है। सैलेलाइट इमेज से पता चलता है कि हाफिज का आवास, एक बड़ी इमारत में है। वहां एक मस्जिद और मदरसा है और हाफिज के लिए व्यक्तिगत सुविधाओं वाला एक नव निर्मित निजी पार्क।

इसे भी पढ़ें: संघर्ष विराम का उल्लंघन किया तो खैर नहीं, भारत ने पाकिस्तान को सख्त शब्दों में चेताया

ठिकाने के वीडियो में वांछित आतंकवादी को पाकिस्तानी सरकार की सुरक्षा में आरामदायक जीवन जीते हुए दिखाया गया है, जो उनके दावों का खंडन करता है कि वह सलाखों के पीछे है। पाकिस्तान लगातार दावा करता रहा है कि सईद आतंकवाद के वित्तपोषण के लिए सजा काट रहा है। भारतीय एजेंसियों को हाफ़िज़ सईद के ठिकाने के बारे में पता है। पाकिस्तान ने हाफ़िज़ सईद के करीबी सहयोगी अबू क़ताल की हत्या के बाद उसके इर्द-गिर्द सुरक्षा कड़ी कर दी है। देश की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने भी सईद की सुरक्षा की समीक्षा की है और उसके आवास को उप-जेल में तब्दील किया जा रहा है। खुफिया सूत्रों ने बताया कि आईएसआई ने सईद को समारोह में शामिल होने से सक्रिय रूप से रोका। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़