अमेरिका के हवाई हमलों में IS के तीन ड्रोन विशेषज्ञ मारे गए

Islamic State Drone Experts Killed in United States Airstrikes

बगदाद में अमेरिका के नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन के प्रवक्ता कर्नल रयान डिल्लन ने पेंटागन में संवाददाताओं को बताया कि सितंबर के मध्य माह में सीरिया में अमेरिका के हवाई हमलों में तीन व्यक्ति मारे गए।

वाशिंगटन। अमेरिका की सेना ने इस्लामिक स्टेट के लिए ड्रोन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले तीन लोगों को मार गिराया है। बगदाद में अमेरिका के नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन के प्रवक्ता कर्नल रयान डिल्लन ने पेंटागन में संवाददाताओं को बताया कि सितंबर के मध्य माह में सीरिया में अमेरिका के हवाई हमलों में तीन व्यक्ति मारे गए। डिल्लन ने बताया कि इनमें से दो व्यक्ति ड्रोन बनाने के लिए जिम्मेदार थे।

तीसरा व्यक्ति ड्रोन डेवलेपर था। इस्लामिक स्टेट सीरिया और इराक में निगरानी करने और छोटे हथियारों को दागने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करता है। इस बीच एएफपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी सेना ने लीबिया में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ कई हवाई हमले किए जिनमें उसके कई लड़ाके मारे गए। यूएस अफ्रीका कमान ने एक बयान में बताया कि सिरते शहर से करीब 160 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में मंगलवार को हवाई हमले किए गए।

 

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जनवरी में पदभार संभालने के बाद से पेंटागन ने रविवार को लीबिया में पहले हवाई हमले की घोषणा की। लीबिया में वर्ष 2011 में नाटो समर्थित एक क्रांति में तानाशाह मुअम्मर कज्जाफी के मारे जाने के बाद से अराजकता की स्थिति बनी हुई हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़