फिलिस्तीनी रॉकेट ने इज़राइल पर दागे 20 रॉकेट, निशाने पर दमिश्क हवाई अड्डा

israel-claims-air-strike-near-damascus-airport
[email protected] । Feb 24 2020 12:25PM

इज़राइल ने रविवार को दमिश्क के पास इस्लामिक जिहाद आतंकवादी समूह के ठिकानों पर हवाई हमले करने का दावा किया। इज़राइल सेना ने एक बयान में कहा कि गाजा पट्टी से रॉकेट दागे जाने के बाद लड़ाकू विमानों ने ‘‘ दक्षिणी दमिश्क में इस्लामिक जिहादी आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया’’।

यरुशलम। इज़राइल ने रविवार को दमिश्क के पास इस्लामिक जिहाद आतंकवादी समूह के ठिकानों पर हवाई हमले करने का दावा किया वहीं सीरिया का कहना है कि उसकी हवाई सुरक्षा प्रणालियों ने ‘‘दुश्मन की मिसाइलों’’ को मार गिराया।

इसे भी पढ़ें: रॉकेट हमले के बाद इजराइल ने हमास के ठिकानों पर हमले किए

इज़राइल सेना ने एक बयान में कहा कि गाजा पट्टी से रॉकेट दागे जाने के बाद लड़ाकू विमानों ने ‘‘ दक्षिणी दमिश्क में इस्लामिक जिहादी आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया’’। उसने कहा, ‘‘ दमिश्क के बाहर अदेलिहा क्षेत्र में एक इस्लामिक जिहादी परिसर को निशाना बनाया गया, जिसका इस्तेमाल सीरिया में इस्लामिक जिहादी कृत्यों को अंजाम देने के लिए किया जाता था।’’

इसके साथ ही उसने गाजा में भी कई हवाई हमले करने की पुष्टि की। इस्लामिक जिहाद फलस्तीन क्षेत्र और सीरिया दोनों जगह सक्रिय है। उसने रविवार को गाजा से 20 से अधिक रॉकेट दागे थे। दमिश्क में ‘एएफपी’ के एक संवाददाता ने रात करीब 10 बजे कई विस्फोटों की आवाज सुनी थी।

इसे भी पढ़ें: इजरायली सेना ने गाजा पट्टी पर किया हवाई हमला

सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने कहा ‘‘ हमले दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास किए गए।’’ इस बीच, सीरिया की समाचार एजेंसी ‘सना’ ने कहा, ‘‘ दुश्मन की अधिकतर मिसाइलों को लक्ष्य पर पहुंचने से पहले ही गिरा दिया गया। ’’उसने इस बात पर जोर दिया कि ‘‘किसी हवाई अड्डे’’ को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। इससे पहले ‘सना’ ने कहा था कि ‘दमिश्क इलाके’ में हमलों के मद्देनजर हवाई रक्षा तंत्र सक्रिय है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़