इजराइल ने दंगे के बाद गाजा पट्टी से लोगों का एकमात्र रास्ता बंद किया

israel-closed-the-only-way-to-people-from-the-gaza-strip-after-the-riots
[email protected] । Sep 5 2018 4:01PM

इजराइली सेना ने बुधवार को कहा कि वह गाजा पट्टी में हुए दंगे के बाद वहां से आने वाले लोगों का एकमात्र प्रवेश द्वार बंद कर रहा है।

यरुशलम। इजराइली सेना ने बुधवार को कहा कि वह गाजा पट्टी में हुए दंगे के बाद वहां से आने वाले लोगों का एकमात्र प्रवेश द्वार बंद कर रहा है। इजराइल ने दस दिन पहले ही इसे दोबारा खोला था। सेना ने एक बयान में कहा, ‘‘कल इरेज क्रॉसिंग के इलाके में हिंसक दंगे भड़काए गए जिसमें हजारों फलीस्तीनी दंगाई शामिल थे।’’

बयान में कहा, ‘‘इसके बाद दंगाइयों द्वारा पहुंचाए गए नुकसान की मरम्मत करने तक के लिए इरेज क्रॉसिंग बंद करने का फैसला लिया गया।’’ फलीस्तीनी शुक्रवार को अमेरिका द्वारा की गयी एक घोषणा का विरोध कर रहे थे। अमेरिका ने कहा था कि वह संयुक्त राष्ट्र फलीस्तीनी शरणार्थी राहत एवं कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्यूए) को दी जाने वाली सभी धनराशि पर रोक लगा देगा।

यूएनआरडब्यूए करीब 30 लाख जरूरतमंद शरणार्थियों की मदद करता है। सेना ने कहा कि फलीस्तीनियों ने पत्थरों से गाजा पट्टी की तरफ के प्रवेश द्वार के हिस्से में बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाया। हालांकि सेना ने कहा कि यह रास्ता ‘‘व्यक्तिगत रूप से मंजूरी प्राप्त मानवीय मामलों’’ के संबंध में खुला रहेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़