इजरायल में फिर से कोरोना का कहर, जनवरी के बाद सबसे ज्यादा मामले आए

israel

इज़राइल में कोरोना वायरस के जनवरी के बाद सबसे ज्यादा मामले आए है।देश में इस साल 18 जनवरी को संक्रमण के 10,118 नए मामले आए थे। इज़राइल उन देशों में शामिल है जहां सबसे तेज़ी से टीकाकरण हुआ था।

यरुशलम। इज़राइल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना वायरस का डेल्टा स्वरूप फैलने से दैनिक मामलों ने नया रिकॉर्ड बनाया है। इज़राइल में सोमवार को कोविड-19 के 10,947 नए मामले दर्ज किए गए हैं। सिर्फ दो दिन बाद ही स्कूल खोले जाने हैं जिनमें 24 लाख छात्रों के जाने की संभावना है। देश में इस साल 18 जनवरी को संक्रमण के 10,118 नए मामले आए थे। इज़राइल उन देशों में शामिल है जहां सबसे तेज़ी से टीकाकरण हुआ था।

इसे भी पढ़ें: भारत की इज़राल के साथ द्विपक्षीय सैन्य संबंधों पर चर्चा, वायु सेना प्रमुख कर रहे हैं अगुवाई

देश में पात्र जनसंख्या को कोविड रोधी टीके की तीसरी वर्धक खुराक लगाई जा रही है। बंद स्थानों पर ही मास्क लगाने की अनिवार्यता है। हालांकि सरकार ने सुरक्षा उपायों को बेहतर तरीके से लागू करने का वादा किया है। देश की 93 लाख आबादी में से करीब 60 लाख लोगों को फाइजर के टीके की कम से कम एक खुराक लगा दी गई है। करीब 22 लाख लोगों को टीके की तीसरी खुराक भी लगा दी गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़