गाजा से 24 घंटे में दूसरी बार दागा गया रॉकेट, हमास के पांच ठिकानों को बनाया निशाना

izrael

इजराइल में गाजा से 24 घंटे में दूसरी बार रॉकेट दागा गया है।इस हमले के जवाब में इजराइली लड़ाकू जेटों और हेलीकॉप्टरों ने गाजा पट्टी पर नियंत्रण रखने वाले आतंकवादी संगठन हमास के पांच ठिकानों को निशाना बनाया।

गाजा सिटी। इजराइली सेना ने कहा है कि शुक्रवार को फलस्तीनी आतंकवादियों ने देश के दक्षिण हिस्से में रॉकेट दागा, जो 24 घंटे में दूसरी ऐसी घटना है। वैसे इस रॉकेट हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ और न कोई हताहत हुआ। इस हमले के जवाब में इजराइली लड़ाकू जेटों और हेलीकॉप्टरों ने गाजा पट्टी पर नियंत्रण रखने वाले आतंकवादी संगठन हमास के पांच ठिकानों को निशाना बनाया।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में चार सिखों की मौत पर पंजाब के मुख्यमंत्री ने शोक प्रकट किया

इजराइली सेना के अनुसार उसने एक प्रशिक्षण स्थल, हथियार विनिर्माण केंद्र, एक फैक्टरी आदि को निशाना बनाया लेकिन उसके इस हवाई हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इजराइल फलस्तीन से होने वाले किसी हमले के लिए हमास को जिम्मेदार ठहराता है। उधर, इस्लामिक आतंकवादी संगठन के प्रवक्ता हाजेम कास्सेम ने कहा कि इजराइली हवाई हमले गाजा को ‘‘तोड़ नहीं पायेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़