भविष्य में बदल जाएगा युद्ध का तरीका ! इजरायल ने AI तकनीक वाले ड्रोन से हमास पर मचाई तबाही

Artificial Intelligence drone
प्रतिरूप फोटो

एक रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पहली बार एआई तकनीकी का इस्तेमाल एक ऑपरेशन के लिए किया गया।

इजरायल और आतंकवादी संगठन हमास ने युद्धविराम को तोड़ते हुए एक दूसरे के ठिकानों को निशाना बनाया था। इसी बीच एक ऐसी जानकारी सामने आई है तो युद्ध के नक्शे को ही बदल देगी। आपको बता दें कि इजरायल ने सैन्य कार्यवाही के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल किया है। इजरायल सेना ने हमास में घुसे बिना ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर लक्ष्यों को भेद दिया। 

इसे भी पढ़ें: भारत का प्लान, ड्रोन 'खान' का हर अटैक होगा नाकाम, आने वाला है इजरायली एंटी-ड्रोन सिस्टम 

अंग्रेजी समाचार वेबासाइट में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पहली बार एआई तकनीकी का इस्तेमाल एक ऑपरेशन के लिए किया गया। इससे पहले हमास द्वारा दागी गई मिसाइलों को रोकने के लिए एआई तकनीक का इस्तेमाल किया गया था। उन्होंने बताया कि इस हमले के अनुभवों का इस्तेमाल सटीकता को सुधारने के लिए किया जाएगा।

हमास के लिए काल साबित होंगे ड्रोन

आतंकवादी संगठन के खात्म के लिए इजरायल के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले ड्रोन स्वार्म का इस्तेमाल किया। यह ड्रोन खुद-ब-खुद अपने लक्ष्य को निर्धारित करता है और जरूरत होने पर मिसाइलें दागता है। इस ड्रोन की मदद से इजरायल हमास की योजनाओं को चकनाचूर कर सकता है।

हमास के ठिकानों से मिसाइल दागे जाने से पहले ही एआई तकनीक वाला ड्रोन उनको तबाह कर देगा। ऐसे में इजरायल को फायदा ही फायदा है। क्योंकि हमास की मिसाइलों को तबाह करने के लिए इजरायल को करोड़ों रुपए की मिसाइलें दागनी पड़ती हैं लेकिन एआई तकनीक वाला ड्रोन ऐसी नौबत ही नहीं पैदा होने देगा। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना फ्री देश बना इजरायल में फिर बरसा कोविड का कहर, केस बढ़ने के बाद मास्क पहनना किया अनिवार्य 

इसके अलावा इजरायली सेना को अगर हमास के सैन्य ठिकानों पर जाकर हमला करना पड़ा तो ड्रोन उस स्थिति में भी मददगार साबित होंगे। ड्रोन के जरिए सेना के लिए रास्ता बनाया जा सकता है।

अबतक हमास ने दागी 4000 मिसाइलें

प्राप्त जानकारी के मुताबिक हमास ने इजरायल के ऊपर अबतक लगभग 4000 रॉकेट दागी हैं। जिनमें से 90 फीसदी रॉकेटों को आयरन डोम मिसाइल सिस्टम के माध्यम से तबाह कर दिया गया और बची हुई 10 फीसदी रॉकेटों ने बड़ी तबाही मचाई। 

इसे भी पढ़ें: फिर से इजरायल ने गाजा को बनाया निशाना, सीजफायर के बाद किया पहला विमान हमला 

असरदार है स्वार्म ड्रोन

एआई तकनीक वाले ड्रोन को एल्फा-एस (ALFA-S) या फिर स्वार्म के नाम से जाना जाता है। स्वार्म ड्रोन सीधे दुश्मन के इलाके में घुसकर छोटे-छोटे ड्रोन के माध्यम से लक्ष्यों को भेदता है। यह ड्रोन दुश्मनों की रणनीति को भी बर्बाद कर देता है और अचानक हमला करने में माहिर है। हमास का 3D मैप तैयार कर आतंकी ठिकानों को चिंहित किया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़