Israeli army ने संवेदनशील वेस्ट बैंक में तीन कथित फलस्तीनी बंदूकधारियों को मार गिराया
नेबलस प्रांत की वाणिज्यिक राजधानी में हाल के समय में इजराइली सेना की कार्रवाई बढ़ी है। गोलीबारी की घटना के तुरंत बाद पास के पर्वतीय अल-तूर में इजराइली सुरक्षा बलों ने गोलियों से छलनी एक कार का मुआयना किया।
नेबलस। इजराइली सेना ने कहा कि उसने कब्जे वाले उत्तरी वेस्ट बैंक में तीन कथित फलस्तीनी बंदूकधारियों को गोली मार दी। कई वर्षों से जारी इजराइल-फलस्तीन संघर्ष के सबसे अधिक हिंसाग्रस्त क्षेत्र में इस तरह की यह हालिया घटना है। इजराइल के सुरक्षा बलों ने कहा कि उन्होंने फलस्तीनी उग्रवादियों पर गोलीबारी की जिन्होंने वेस्ट बैंक के नेबलस शहर में एक कार से उन पर गोली चलाई थी। नेबलस प्रांत की वाणिज्यिक राजधानी में हाल के समय में इजराइली सेना की कार्रवाई बढ़ी है। गोलीबारी की घटना के तुरंत बाद पास के पर्वतीय अल-तूर में इजराइली सुरक्षा बलों ने गोलियों से छलनी एक कार का मुआयना किया।
इसे भी पढ़ें: अबू धाबी में पाया गया नया MERS कोरोना वायरस क्या है? WHO ने इस पर क्या कहा
फलस्तीन की मीडिया ने बंदूकधारियों की हत्या की घटना को नेबलस के पास स्थित यहूदी बस्ती के निकट इजराइली सुरक्षा बलों पर उग्रवादियों के हमले के प्रयास के बाद घात लगाकर किया गया हमला करार दिया। इजराइल की सेना ने कहा कि उसने उग्रवादियों की कार से एम-16 राइफल और अन्य उपकरण बरामद किए हैं। क्षेत्र में इजराइल-फलस्तीन संघर्ष बढ़ गया है जिसे इजराइल ने 1967 के युद्ध में जॉर्डन से कब्जाया था। फलस्तीनी अपने भावी राष्ट्र की उम्मीद में यरुशलम और गाजा पट्टी के साथ कब्जे वाले वेस्ट बैंक की मांग करते हैं।
अन्य न्यूज़