Israel का Syria के होम्स प्रांत में हमला, पांच सैनिक घायल

five soldiers injured
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

ईरान में सरकारी मीडिया ने खबर दी है कि शुक्रवार को इजराइली हमले में जख्मी हुए ईरान के एक सलाहकार की मौत हो गई है। ईरान, सीरिया में मार्च 2011 में संघर्ष शुरू होने के बाद से ही राष्ट्रपति बशर असद की सरकार का समर्थन कर रहा है और युद्ध के शुरुआती दिनों से अपने सलाहकार भेजता रहा है।

इजराइल ने सीरिया के होम्स प्रांत में रविवार तड़के कई जगहों पर हवाई हमले किए, जिनमें पांच सैनिक घायल हो गए। सीरिया की सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी। ईरान में सरकारी मीडिया ने खबर दी है कि शुक्रवार को इजराइली हमले में जख्मी हुए ईरान के एक सलाहकार की मौत हो गई है। ईरान, सीरिया में मार्च 2011 में संघर्ष शुरू होने के बाद से ही राष्ट्रपति बशर असद की सरकार का समर्थन कर रहा है और युद्ध के शुरुआती दिनों से अपने सलाहकार भेजता रहा है।

‘सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यमून राइट्स’ ने रविवार को बताया कि इस साल की शुरुआत से इजराइल ने नौवीं बार विभिन्न ठिकानों को निशाना बनाया है। सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ ने सैन्य सूत्रों के हवाले से कहा कि होम्स शहर और आसपास के इलाकों में कई जगहों को निशाना बनाया गया है। एजेंसी ने दावा किया कि सीरिया की हवाई रक्षा प्रणाली ने कुछ इजराइली मिसाइल को हवा में ही मार गिराया। ‘सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यमून राइट्स’ ने बताया कि मिसाइल ने सीरियाई सैन्य ठिकानों और ईरान से संबंधित मिलिशिया के प्रतिष्ठानों पर हमले किए, जिसमें एक शोध केंद्र भी शामिल है।

इजराइल की ओर से हमलों को लेकर फिलहाल कोई बयान जारी नहीं किया गया है। इजराइल हाल के वर्षों में सीरिया के सरकार नियंत्रित हिस्सों में सैकड़ों हमले कर चुका है। शुक्रवार को इजराइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क के उपनगर पर हवाई हमले किए थे जिसमें एक ईरानी सलाहकार की मौत हो गई थी। यह जानकारी सीरिया और ईरान की मीडिया ने दी है। ईरान के सरकारी टीवी ने शुक्रवार को खबर दी थी कि ईरानी सैन्य कमांडर मिलाद हैदरी हमले में मारे गए हैं और इसे इजराइल द्वारा ‘आपराधिक हमला’ बताया था।

ईरान के सरकारी टीवी ने रविवार को खबर दी कि शुक्रवार के हमले में जख्मी हुए रिवोल्यूशनरी गार्ड के एक सलाहकार ने दम तोड़ दिया। सरकारी टीवी ने सलाहकार की पहचान मेगदाद महगनी के तौर पर की है और कहा है कि उनका अंतिम संस्कार रविवार को दमिश्क में होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़