अब होगी ट्रेड डील! Jaishankar-Rubio की फोन पर बात, 575% टैरिफ पर मचा बवाल

Jaishankar
प्रतिरूप फोटो
AI Image
अभिनय आकाश । Jan 14 2026 1:27PM

एक अहम घटनाक्रम में विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने मंगलवार रात अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से फोन पर बात की। जयशंकर ने कहा कि दोनों विदेश मंत्रियों ने संपर्क में रहने पर सहमति जाहिर की है।

ट्रंप आए दिन भारत को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं। हालांकि इस बीच जो बड़ी खबर सामने आई है वो यह कि भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की मार्को रूबियो से फोन पर बातचीत हुई। सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए विदेश मंत्री जयशंकर ने इससे अच्छी बातचीत बताई। लेकिन सवाल यह है कि क्या इतने तनाव के बीच यह बातचीत सिर्फ शिष्टाचार थी या इसके पीछे कोई बड़ा कूटनीतिक इशारा छिपा? यह कॉल ऐसे वक्त में हुई जब अमेरिका के नए राजदूत सर्जियो गौर दिल्ली पहुंचकर रिश्तों को रिपेयर करने की कोशिश में जुटे हैं। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी मनमर्जी को रोकने के लिए विश्व को एक होना पड़ेगा

एक अहम घटनाक्रम में विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने मंगलवार रात अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से फोन पर बात की। जयशंकर ने कहा कि दोनों विदेश मंत्रियों ने संपर्क में रहने पर सहमति जाहिर की है। सूत्रों के अनुसार, दोनों देशों में शीर्ष स्तर पर भी संपर्क स्थापित करवाने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए भी कूटनीतिक कोशिशें शुरू हो गई हैं। भारत सरकार के सूत्र ने कहा कि डॉनल्ड ट्रंप के दौरे पर भी शुरुआती होमवर्क शुरू हो गया है और वाइट हाउस से हरी झंडी मिलते ही इसपर काम शुरू हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Magh Bihu 2026 | माघ बिहू के पावन अवसर पर पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं, कहा- ‘यह त्योहार असमिया संस्कृति की मिसाल है’

हालांकि बीते दिनों दो अहम घटनाएं भी देखने को मिलीं। दिल्ली में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने हाल में कहा कि पैक्स सिलिका अलायंस में शामिल होने के लिए भारत को न्योता दिया जाएगा। दरअसल अमेरिका की रणनीतिक पहल पैक्स सिलिका में भारत को शामिल करने का प्रस्ताव भारत-अमेरिका की साझेदारी के लिए एक अहम संकेत माना जा रहा है। ये टेक्नॉलजी के पूरे इकोसिस्टम को खुद में समेटती है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के बीच 2025 के दौरान 8 बार फोन पर बातचीत हुई थी, जिसमें व्यापक साझेदारी के पहलुओं पर चर्चा की गई। 

इसे भी पढ़ें: 575% टैरिफ पर हुआ तगड़ा पलटवार, भारत के लिए कूदा ब्रिटेन, 112 बिलियन डील ने मचाया अमेरिका में भूचाल!

भारत में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने एक्स पर लिखा कि अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने अभी भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर के साथ एक अच्छी बातचीत खत्म की है। उन्होने हमारे द्विपक्षीय व्यापार बातचीत, महत्वपूर्ण खनिजों और अगले महीने होने वाली संभावित बैठक के बारे में अगले कदमों पर चर्चा की। अगले महीने दोनों की मुलाकात मुमकिन है। हालांकि, भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत के अगले दौर के बारे में अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। कॉमर्स मिनिस्ट्री के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि इस हफ्ते दोनो पक्षों में बातचीत का औपचारिक कार्यक्रम अभी तय नहीं है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़