जापान भूकंप में मरने वालों की संख्या 18 पहुंची, बचाव कार्य जारी

japan-s-death-toll-rises-to-18-rescue-operations-continue
[email protected] । Sep 7 2018 2:42PM

जापान में गुरूवार को जबरदस्त भूकंप के बाद हुए भूस्ख्लन और मकानों के गिरने के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ कर 18 हो गयी है, हालांकि राहत और बचाव दल मलबे से अब भी लोगों को जिंदा बचाने की कोशिश में लगे

तोक्यो। जापान में गुरूवार को जबरदस्त भूकंप के बाद हुए भूस्ख्लन और मकानों के गिरने के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ कर 18 हो गयी है, हालांकि राहत और बचाव दल मलबे से अब भी लोगों को जिंदा बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं। जापान में कल 6.6 तीव्रता का भूकंप आया था । इसके बाद अत्सुमा शहर में जबरदस्त भूस्खलन की घटना में एक पहाड़ी गिर गयी।

अत्सुमा के सेल्फ डिफेंस फोर्स के एक जवान ने सरकारी प्रसारक एनएचके को बताया, ‘‘हमने सुना है कि लोग अब भी मलबे और कीचड़ में दबे हुए हैं। इसलिए हम 24 घंटे काम कर रहे हैं लेकिन उन्हें बचाना मुश्किल है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘हम उन्हें निकालने के लिए उचित कदम उठायेंगे।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़