जापान के विदेश मंत्री ने भारत-जापान संबंधों की प्रशंसा की

जापान के विदेश मंत्री तारो कोनो ने 2017 में भारत-जापान के रणनीतिक संबंधों में उल्लेखनीय प्रगति की प्रशंसा की है और इसे द्विपक्षीय संबंधों का ‘महान वर्ष’ बताया है।
तोक्यो। जापान के विदेश मंत्री तारो कोनो ने 2017 में भारत-जापान के रणनीतिक संबंधों में उल्लेखनीय प्रगति की प्रशंसा की है और इसे द्विपक्षीय संबंधों का ‘महान वर्ष’ बताया है। कोनो भारतीय दूतावास में जापान में भारत के राजदूत सुजान आर चिनॉय की मेजबानी में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में बोल रहे थे।
उन्होंने अपने भाषण में कहा, ‘‘मैं भारत के गणतंत्र दिवस के मौके पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं तथा अपने मेजबान राजदूत चिनॉय और श्रीमती चिनॉय की प्रशंसा करता हूं। आपके देश का यह महत्वपूर्ण दिवस मनाने के लिए हम सभी को साथ लाने के लिए धन्यवाद।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राजदूत ने बहुत अच्छी जापानी में भाषण दिया और मैं महसूस करता हूं कि ऐसे में मैं भी हिंदी में बोलूं। ऐसा नहीं कर पाने के लिए माफी चाहता हूं।’’
विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘जापान और भारत रणनीतिक साझेदार हैं जिनके लोकतंत्र, मानवाधिकार और कानून के शासन जैसे साझा मूल्य हैं। पिछले साल हमारे इस घनिष्ठ संबंध का मैं गवाह था जब मैं भारत सरकार के निमंत्रण पर भारत पहुंचा था। मित्रता एवं सम्मान के हमारे अनोखे रिश्ते से मैं अभिभूत हो गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत हमारी मुक्त एवं खुली भारत प्रशांत रणनीति के संवर्धन में हमारे महत्वपूर्ण साझेदारों में से एक है। वर्ष 2017 में हमने अपने द्विपक्षीय संबंधों में कई सकारात्मक कदम देखे हैं।’’
अन्य न्यूज़