नेताओं की मानसिक योग्यता की जांच कराने का निकी हेली का प्रस्ताव ‘हास्यास्पद‘: Jill Biden

Jill Biden
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

‘सीएनएन’ से साक्षात्कार में जिल बाइडन से जब हेली के इस बयान को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने इसे ‘‘हास्यापद’’ कहा। भारतीय अमेरिकी नेता हेली का यह प्रस्ताव राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में आया, लेकिन रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक दलों के नेताओं ने उनकी आलोचना की।

अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन ने देश के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने की दावेदार निकी हेली के 75 साल से अधिक आयु के नेताओं की मानसिक योग्यता की जांच कराने के प्रस्ताव को ‘‘हास्यास्पद’’ करार दिया। ‘सीएनएन’ से साक्षात्कार में जिल बाइडन से जब हेली के इस बयान को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने इसे ‘‘हास्यापद’’ कहा। भारतीय अमेरिकी नेता हेली का यह प्रस्ताव राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में आया, लेकिन रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक दलों के नेताओं ने उनकी आलोचना की।

‘साउथ कैरोलाइना’ की दो बार गवर्नर रह चुकीं हेली की आयु 51 वर्ष है। यदि राष्ट्रपति जो बाइडन नवंबर 2024 में होने वाले चुनाव में जीत हासिल कर दोबारा इस पद पर आसीन होते हैं, तो उस समय यानी 2025 में उनकी आयु 82 वर्ष हो जाएगी। बाइडन अमेरिका के इतिहास में सबसे अधिक आयु के राष्ट्रपति हैं। उन्होंने 2024 के चुनाव में भाग लेने संबंधी अपने फैसले की अभी कोई घोषणा नहीं की है। राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने के प्रमुख दावेदार डोनाल्ड ट्रंप उनसे कुछ ही साल छोटे हैं।

हेली ने अपने प्रचार अभियान में नयी पीढ़ी के नेतृत्व पर जोर दिया है। हेली के प्रस्ताव को लेकर सवाल किए जाने पर जिल ने कहा, ‘‘हम ऐसी किसी बात पर कभी चर्चा भी नहीं करेंगे।’’ उन्होंने जो बाइडन के यूक्रेन एवं पोलैंड के हालिया दौरे के बारे में कहा, ‘‘30 साल के कितने लोग पोलैंड जाकर ट्रेन की सवारी करने के बाद नौ घंटे और यात्रा कर सकते हैं और यूक्रेन जाकर (यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर) जेलेंस्की से मुलाकात कर सकते हैं? इस व्यक्ति को देखिए। देखिए, वह क्या कर रहे हैं। देखिए कि वह रोजाना कितना काम करते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़