केली के साक्षात्कार को मिली मीडिया कवरेज से ट्रंप निराश: व्हाइट हाउस

Kelly''s interview received media disappointment with coverage: White House
[email protected] । Jan 19 2018 1:58PM

व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने चीफ ऑफ स्टाफ जॉन केली द्वारा सीमा पर दीवार जैसे मुद्दों पर दिए गए साक्षात्कार को मिली मीडिया कवरेज से निराश हैं।

वाशिंगटन। व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने चीफ ऑफ स्टाफ जॉन केली द्वारा सीमा पर दीवार जैसे मुद्दों पर दिए गए साक्षात्कार को मिली मीडिया कवरेज से निराश हैं। 

द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि ट्रंप केली पर इस बात पर बरस पड़े कि उन्होंने सांसदों और एक न्यूज चैनल से कहा है कि मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने का उनका चुनावी वायदा पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है और आव्रजन पर उनके विचार अभी बन रहे हैं।

व्हाइट हाउस ने इन बातों का खंडन किया और कहा कि ट्रंप को केली पर पूरा भरोसा है। व्हाइट हाउस के उप प्रेस सचिव राज शाह ने एयरफोर्स वन में कहा, ‘‘ राष्ट्रपति उस साक्षात्कार को पिछले 24 घंटे में मिली मीडिया कवरे, ज से निराश हैं। सीमा सुरक्षा पर राष्ट्रपति का पक्ष पहले ही दिन से बेहद स्पष्ट है।’’

All the updates here:

अन्य न्यूज़