पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुई मुठभेड़ में दो पाकिस्तानी सैनिक और एक आतंकवादी मारा गया

Pakistani
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पाकिस्तानी सेना ने एक अभियान के दौरान एक आतंकवादी को मार गिराया गया है। हालांकि इस ऑपरेशन में सेना के दो सैनिक भी मारे गये। प्रान्त के बुनेर जिले में हुए मुठभेड़ अभियान में आतंकवादी सलीम उर्फ रब्बानी मारा गया, जबकि दो अन्य आतंकवादी घायल हो गए।

पेशावर । पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को एक अभियान के दौरान एक वांछित आतंकवादी को मार गिराया गया जबकि पाकिस्तानी सेना के दो सैनिक भी मारे गये। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर प्रांत के बुनेर जिले में एक अभियान चलाया जिसमें आतंकवादी सलीम उर्फ रब्बानी मारा गया, जबकि दो अन्य आतंकवादी मुठभेड़ में घायल हो गए। 

सेना की मीडिया शाखा ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के अनुसार रब्बानी के सिर पर 50 लाख रुपये का इनाम था और वह सुरक्षा बलों के खिलाफ कई आतंकवादी गतिविधियों के साथ-साथ निर्दोष नागरिकों से जबरन वसूली और लक्षित हत्याओं में शामिल था। मुठभेड़ में दो अन्य आतंकवादी घायल भी हो गए। अभियान में पाकिस्तान सेना के दो जवान भी मारे गए। 

सेना के बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान के सुरक्षा बल आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पाकिस्तान में हाल के महीनों में आतंकवादी घटनाओं में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। वर्ष 2024 की पहली तिमाही के दौरान 92 प्रतिशत से अधिक मौतें और 86 प्रतिशत हमले खैबर पख्तूनख्वा प्रांत और बलूचिस्तान में हुए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़