इराकी बलों ने सिंजार शहर को कुर्दों से मुक्त कराया

Kurds Feel Twice Betrayed as Iraqi Forces Take Disputed Kirkuk

अर्द्धसैन्य इकाइयों ने बताया कि स्वायत्त क्षेत्र के बाहर कुर्द बलों के कब्जे वाले इलाकों के खिलाफ अभियान चलाया गया।

बगदाद। इराकी बलों ने यजीदी कुर्द शहर सिंजार को कुर्द बलों के कब्जे से आज मुक्त करा लिया। अर्द्धसैन्य इकाइयों ने बताया कि स्वायत्त क्षेत्र के बाहर कुर्द बलों के कब्जे वाले इलाकों के खिलाफ अभियान चलाया गया।

ईरान प्रशिक्षित शिया मिलिशिया से बनी पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्सेज ने कहा कि कुर्द बलों को बिना लड़ाई के सिंजार से हटा दिया गया है। उत्तर पश्चिम शहर सिंजार कुख्यात है क्योंकि यहां इस्लामिक स्टेट ने बहुत अत्याचार किए। उसने वर्ष 2014 में हजारों यजीदी पुरुषों की हत्याएं की और सैकड़ों महिलाओं को यौन गुलाम बना लिया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़