Iran में विरोध प्रदर्शनों में बड़ी संख्या में लोगों की मौत : Iranian state TV

प्रतिरूप फोटो
ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 14 2026 7:51AM
समाचर प्रस्तोता ने एक बयान पढ़ा जिसमें कहा गया था कि “सशस्त्र और आतंकवादी समूहों” ने देश को “ईश्वर के समक्ष बहुत सारे शहीदों को पेश करने” के लिए प्रेरित किया।
ईरान के सरकारी टेलीविजन ने मंगलवार को देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों पर की गई कार्रवाई में हुई काफी संख्या में लोगों की मौत की आधिकारिक पुष्टि करते हुए कहा कि देश में “बहुत सारे शहीद” हुए हैं।
खबर में ‘शहीद फाउंडेशन’ के प्रमुख अहमद मूसावी के हवाले से यह बात कही गई है। समाचर प्रस्तोता ने एक बयान पढ़ा जिसमें कहा गया था कि “सशस्त्र और आतंकवादी समूहों” ने देश को “ईश्वर के समक्ष बहुत सारे शहीदों को पेश करने” के लिए प्रेरित किया। कार्यकर्ताओं द्वारा मृतकों की संख्या 2,000 से अधिक होने की बात कहे जाने के बाद यह स्वीकारोक्ति सामने आई।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़












