लश्कर-ए-तैयबा का सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में मारा गया, भारत में 3 बड़े हमलों में था शामिल

प्रतिरूप फोटो
CANVA PRO
एकता । May 18 2025 7:00PM
खालिद ने भारत में कई हाई-प्रोफाइल आतंकवादी हमलों को अंजाम दिया है। सूत्रों के हवाले से बताया कि कुछ अज्ञात हमलावरों ने पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सैफुल्लाह खालिद की हत्या कर दी। खालिद से पहले भी कई आतंकवादी अज्ञात हमलावरों द्वारा मारे जा चुके हैं।
लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का शीर्ष आतंकवादी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान के सिंध प्रांत में मारा गया है। खालिद ने भारत में कई हाई-प्रोफाइल आतंकवादी हमलों को अंजाम दिया है। इंडिया टुडे टीवी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि कुछ अज्ञात हमलावरों ने पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सैफुल्लाह खालिद की हत्या कर दी। खालिद से पहले भी कई आतंकवादी अज्ञात हमलावरों द्वारा मारे जा चुके हैं।
खालिद तीन बड़े हमलों में मुख्य साजिशकर्ता था: 2005 में बेंगलुरु में भारतीय विज्ञान कांग्रेस (ISC) पर हमला, 2006 में नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) मुख्यालय पर हमला और 2008 में रामपुर में सीआरपीएफ कैंप पर हमला। तीन साल की अवधि में किए गए इन हमलों में कई लोगों की जान चली गई और भारतीय धरती पर LeT के अभियानों में भारी वृद्धि हुई।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़