लेबनान के पूर्व वित्त मंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार

arrest
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

स्थानीय मीडिया ने खबरों में बताया कि यह मामला निजी बीमा कंपनियों से कथित जबरन वसूली और उन कंपनियों की निगरानी करने वाली समिति के धन का खुद के लिए इस्तेमाल करने से संबंधित है। सलाम ने सीधे तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की।

लेबनान के एक पूर्व कैबिनेट मंत्री को कथित वित्तीय अपराधों की जांच के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। न्यायिक और सुरक्षा अधिकारियों ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को यह जानकारी दी।

तीन न्यायिक अधिकारियों और एक सुरक्षा अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि मंत्रालय के धन के अवैध इस्तेमाल और संदिग्ध अनुबंधों के संबंध में पूर्व वित्त मंत्री अमीन सलाम से तीन घंटे पूछताछ की गई जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया।

लेबनान अपनी अर्थव्यवस्था को सुधारने की कोशिश कर रहा है जो कई वर्षों से मुनाफाखोरी से जूझ रही है। सलाम पर जालसाजी, गबन और सार्वजनिक धन के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया है।

स्थानीय मीडिया ने खबरों में बताया कि यह मामला निजी बीमा कंपनियों से कथित जबरन वसूली और उन कंपनियों की निगरानी करने वाली समिति के धन का खुद के लिए इस्तेमाल करने से संबंधित है। सलाम ने सीधे तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की।

हालांकि, सोमवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया जिसमें उन्होंने इन खबरों का खंडन किया और कहा कि धन राशि का इस्तेमाल उन्होंने समिति की दक्षता और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए किया था। सलाम तीन साल से ज्यादा समय तक वित्त मंत्री रहे। उन्हें 2021 में ऐसे समय में नियुक्त किया गया था जब लेबनान की अर्थव्यवस्था चरमरा गई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़