प्रेस की आजादी के प्रति एक जैसे किम-इमरान, जानें मीडिया की आज़ादी पर अंकुश लगाने वालों की सूची में भारत का स्थान?

kim imran
अभिनय आकाश । Jul 6 2021 6:23PM

उत्तर कोरिया में प्रेस पर कई तरह के प्रतिबंध लागू हैं। तानाशाह किम जोंग उन के देश शासन में सही सूचनाएं देश से कम ही बाहर आ पाती हैं। कुछ ऐसा ही हाल भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का भी है।

विश्व की एक प्रमुख मीडिया निगरानी संस्था ने प्रेस की आजादी छीनने वालों की एक सूची बनाई है। जिसमें उसने 37 ऐसे शासनाध्यक्षों व राष्ट्राध्यक्षों को शामिल किया है, जिनके बारे में मानना है कि वे मीडिया की आजादी पर हमलावर हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन और पाकिस्तान के कप्तान इमरान खान प्रीडेटर ऑफ़ प्रेस फ्रीडम यानी मीडिया की आजादी पर अंकुश लगाने के मामले में लगभग एक जैसे हैं। मीडिया की आजादी के लिए काम करने वाले संगठन रिपोर्टर्स विदआउट बॉर्डर्स ने ये सूची जारी की है। 

पांच साल बाद जारी हुई लिस्ट

बताया गया है कि रिपोर्टर्स विदआउट बॉर्डर्स की तरफ से जारी सूची पांच साल के अंतराल के बाद 5 जुलाई 2021 को जारी की गई है। इससे पहले यह 2016 में जारी की गई थी। संस्था की तरफ से बताया गया है कि इस सूची में 37 वैश्विक नेताओं के नाम शामिल हैं औऱ पहली बार शामिल किए गए नामों की संख्या 17 है। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ग्वादर में विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत की

किम और इमरान के देश में पत्रकारिता पर प्रतिबंध

उत्तर कोरिया में प्रेस पर कई तरह के प्रतिबंध लागू हैं। तानाशाह किम जोंग उन के देश शासन में सही सूचनाएं देश से कम ही बाहर आ पाती हैं। कुछ ऐसा ही हाल भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का भी है। इमरान खान के शासन में पाकिस्तानी सेना का असर और ज्यादा बढ़ने की बात रिपोर्ट में कही गई है। इसके साथ ही मीडिया संस्थानों को धमकाने, अखबारों की निष्पक्षता में बाधा डालने के प्रयासों के साथ ही विज्ञापन हाटने के लिए मीडिया संस्थानों को धमकाने की बात भी आरएसएफ की रिपोर्ट में कही गई है।  

भारत के प्रधानमंत्री को 22वें नंबर पर रखा गया

इजिप्ट के अब्देल फतह अल सिस्सी को पहला स्थान मिला है। पाकिस्तान के कप्तान इमरान खान मीडिया की आजादी पर अंकुश लगाने वाले की सूची में 13वें स्थान पर हैं जबकि उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन 17वें स्थान पर। इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी शामिल किया गया है और उन्हें इस सूची में 22वें स्थान पर रखा गया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़