पापुआ न्यू गिनी में 7.2 तीव्रता का भंकूप, जमीन से 127 किमी नीचे था केंद्र

magnitude-7-2-earthquake-jolts-papua-new-guinea
[email protected] । May 7 2019 8:59AM

अंतरराष्ट्रीय समयनुसार यह सोमवार को रात नौ बजकर 15 मिनट पर आया। इसके झटके 250 किलोमीटर दूर स्थित राजधानी पोर्ट मोरेस्बी तक महसूस किए गए।

पोर्ट मोरेस्बी। पापुआ न्यू गिनी में मंगलवार को 7.2 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि इसका केंद्र काफी गहराई में होने की वजह से किसी गंभीर जान-ओ-माल के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप का केंद्र बुलोलो शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर जमीन से 127 किलोमीटर नीचे था। अंतरराष्ट्रीय समयनुसार यह सोमवार को रात नौ बजकर 15 मिनट पर आया। इसके झटके 250 किलोमीटर दूर स्थित राजधानी पोर्ट मोरेस्बी तक महसूस किए गए।

इसे भी पढ़ें: एमएसएमई क्षेत्र में भारत के साथ सहयोग के अवसर तलाश रहा पपुआ न्यू गिनी

अधिकारियों ने बताया कि बड़े नुकसान की तुरंत खबर नहीं है और भूकंप की गहराई की वजह से सुनामी का खतरा भी नहीं है। बुलोलो पुलिस थाने के कमांडर निरीक्षक लियो केकस ने बताया कि हमें अब तक गंभीर नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि हम अब भी स्थिति को देख रहे हैं। भूकंप के केंद्र से 100 किलोमीटर दूर स्थित ले इलाके के निवासियों ने बताया कि भूकंप की वजह से सामान हिलने लगा और कुछ इलाकों में बिजली गुल हो गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़