क्या आपका मनोरंजन नहीं हो रहा है? पूरा नंगा होकर शख्स क्रेन पर चढ़ा, कूदने की दी धमकी, देखें वीडियो

कुछ लोगों ने कहा कि स्टीव उसे पार्क के आसपास घूमते हुए देखा था। उन्होंने कहा कि उसका नाम स्टीव है और वह मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित है।स्टीव वाशिंगटन स्क्वायर पार्क में यह सब करने वाले पहले व्यक्ति नहीं हैं।इससे पहले 2020की गर्मियों में, एक नग्न बेघर आदमी,जिसने यीशु होने का दावा किया,पार्क के फव्वारे में घूस गया था।
न्यूयॉर्क के वाशिंगटन स्क्वायर पार्क में सोमवार को एक शख्स ने कुछ ऐसा कह दिया जिसे देख कर लोग हैरान तो हुए ही लेकिन साथ ही कई लोगों ने वीडियो भी बना डाला। शख्स का नाम स्टीव बताया जा रहा है और वह पार्क के पास रखे क्रेन के ऊपर चढ़ गया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा, यहीं नहीं शख्स ने अपने पूरे कपड़े तक उतार दिए और चिल्लाते हुए कूदने की धमकी दे डाली। सार्वाजनिक तरीके से पूरा नग्न होकर शख्स अपनी बाहों को फैलाकर चिल्लाते हुए कहता नजर आ रहा है कि "क्या आपका मनोरंजन नहीं हुआ?" बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इसे भी पढ़ें: दुनिया में दादागिरी दिखा रहे चीन के खिलाफ बड़ी पहल, 14 जुलाई को होगी 'आई2यू2' की वर्चुअल बैठक, लीड रोल में है भारत
तमाशा देख रहे लोग शख्स की वीडियो बनाने में व्यस्त थे। इसी बीच पुलिस ने शख्स को क्रेन से नीचे उतारा और गिरफ्तार कर लिया। नग्न होकर शख्स बार-बार क्रेन पर कूद रहा था और नीचे कूदने की धमकी दे रहा था। पुलिस और दमकलकर्मी के मौके पर पहुंचने के बाद शख्स को सुरक्षित नीचे उतारा गया। भीड़ में से कुछ लोगों ने कहा कि उन्होंने उसे पार्क के आसपास घूमते हुए देखा था। उन्होंने कहा कि उसका नाम स्टीव है और वह मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित है।बता दें कि स्टीव वाशिंगटन स्क्वायर पार्क में यह सब करने वाले पहले व्यक्ति नहीं हैं। इससे पहले 2020 की गर्मियों में, एक नग्न बेघर आदमी, जिसने यीशु होने का दावा किया, पार्क के फव्वारे में घूस गया था।
Man steals forklift in Washington Square Park @nypost @whatisny pic.twitter.com/Wf3s3CWNkX
— Austin Cassidy (@_austin_cassidy) July 12, 2022
अन्य न्यूज़












