कर्नाटक की रश्मि सामंत बनीं ऑक्सफोर्ड स्टूडेंट यूनियन की पहली भारतीय महिला अध्यक्ष

Manipals Rashmi Samant
निधि अविनाश । Feb 13 2021 3:38PM

लिनकेयर कॉलेज में Energy Systems में एमएससी की छात्रा रही रश्मि सामंत रश्मि ने इस पद के लिए अन्य तीन प्रतियोगियों के संयुक्त वोटों से अधिक हासिल किया है। रश्मि ने चार मुख्य प्राथमिकताओं को पेश किया था और इस पद के लिए चुनाव लड़ा।

मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की पूर्व छात्र ने ऑक्सफोर्ड स्टूडेंट यूनियन प्रेसिडेंट का प्रतिष्ठित पद जीतकर इतिहास रच दिया है। रश्मि सामंत चुनाव जीत गईं और छात्र संघ अध्यक्ष के पद पर काबिज होने वाली पहली भारतीय महिला बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। लिनकेयर कॉलेज में Energy Systems में एमएससी की छात्रा रही रश्मि सामंत ने इस पद के लिए अन्य तीन प्रतियोगियों के संयुक्त वोटों से अधिक हासिल किया है। रश्मि ने  चार मुख्य प्राथमिकताओं को पेश किया था और इस पद के लिए चुनाव लड़ा। इन 4 प्राथमिकताओं के कारण ही उन्हें सफलता हासिल हुई। टीओआई की एक खबर के मुताबिक, कुल 4881 छात्रों ने 36,405 वोट डाले, जिसमें से रश्मि को अध्यक्ष पद के लिए 3708 में से 1966 वोट मिले। यह संख्या अन्य सभी संयुक्त उम्मीदवारों की तुलना में काफी अधिक थे। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पहली बार की चीनी राष्ट्रपति से बात, उठाए ये बड़े मुद्दे

बता दें कि रश्मि साम्राज्यवादी साबित होने वाली सभी मूर्तियों को हटाने के लिए यूनिवर्सिटी और कॉलेजों के सम्मेलन की पैरवी करेगी, जिसमें क्रिस्टोफर कोडिंगटन, संस्थागत होमोफोबिया और ट्रांसफोबिया से निपटना, संसाधनों और घटनाओं तक पहुंच बढ़ाना, मानसिक स्वास्थ्य रणनीति के लिए वित्त पोषण बढ़ाना, पूरी वित्तीय योजना बनाना शामिल होगा। बता दें कि रश्मि लिनकेयर कॉलेज में महिला प्रतिनिधि थीं और इससे पहले विद्यार्थी परिषद (भारत) में सब्बेटिकल ऑफिसर थीं। उनकी मणिपाल और उडुपी में प्रारंभिक शिक्षा हुई और उन्होंने मास्टर्स के लिए ऑक्सफोर्ड जाने से पहले मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़