यमन के अदन शहर में भयंकर विस्फोट, पत्रकार की मौत

blast
Google common license

यमन के अदन शहर में विस्फोट होने से एक पत्रकार की मौत हो गई।बुधवार को इसमें विस्फोट हुआ और पत्रकार की मौत हो गई। सूचना मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि हूती विद्रोहियों के कब्जे वाले सना में वर्ष 2017 में पाबंदियां बढ़ाई जाने के चलते हैदरी ने शहर छोड़ दिया था।

सना (यमन)। यमन के अदन शहर में एक पत्रकार की कार में विस्फोट होने से उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। घटना के वक्त पत्रकार अपनी कार से अदन शहर की ओर जा रहा था।

इसे भी पढ़ें: डब्ल्यूटीओ में विशेष व्यवस्था का प्रावधान विकाशसील देशों का अधिकार, यह बातचीत से परे: गोयल

सूचना मंत्री मुअम्मर अल-इरयानी ने कहा कि मंत्रालय और जापान के एनएचके टीवी नेटवर्क के साथ काम करने वाले साबिर अल-हैदरी की कार में आईईडी लगा हुआ था। बुधवार को इसमें विस्फोट हुआ और पत्रकार की मौत हो गई। सूचना मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि हूती विद्रोहियों के कब्जे वाले सना में वर्ष 2017 में पाबंदियां बढ़ाई जाने के चलते हैदरी ने शहर छोड़ दिया था। किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़