मेहुल चोकसी को डोमिनिका हाईकोर्ट से राहत, मेडिकल कंडिशन के आधार पर मिली जमानत

mehul Choksi
अभिनय आकाश । Jul 12 2021 10:11PM

डोमिनिका हाई कोर्ट ने मेहुल चोकसी को जमानत दे दी है। इसके साथ ही भारत वापस लाने के लिए प्रत्यर्पण की सुनवाई भी फिलहाल टाल दी गई है।

खराब सेहत के आधार पर डोमिनिका हाई कोर्ट से मेहुल चोकसी को जमानत मिल गई है। चोकसी अब अपने इलाज के लिए एंटीगुआ जा सकते हैं। हालांकि उसके बाद उन्हें सुनवाई के लिए डोमेनिका आना होगा। जिस तरीके से धड़-पकड़ हुई थी और उसके बाद ये उम्मीद बंधी थी कि मेहुल चोकसी को भारत लाया जा सकेगा। उसके बाद जो घटनाक्रम है उसमें बदलाव आता गया। अब ये परिस्थिति आई कि डोमिनिका हाई कोर्ट ने मेहुल चोकसी को जमानत दे दी है। इसके साथ ही भारत वापस लाने के लिए प्रत्यर्पण की सुनवाई भी फिलहाल टाल दी गई है। गौरतलब है कि भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी ने आरोप लगाया था कि डोमिनिका में अवैध प्रवेश के लिए उसकी गिरफ्तारी भारत सरकार के प्रतिनिधियों के ‘‘कहने’’ पर हुई और उसने अपने खिलाफ कार्यवाही रद्द करने की मांग करते हुए रोसीयू के उच्च न्यायालय में एक मामला दर्ज कराया।

इसे भी पढ़ें: डोमिनिका के पीएम ने कहा, चोकसी के कथित अपहरण में हमारे शामिल होने के दावे ‘पूरी तरह बकवास’

चोकसी भारत से फरार होने के बाद 2018 से एंटीगुआ एंड बारबुडा में रह रहा है और वह वहां से लापता हो गया था तथा उसे अवैध प्रवेश के लिए 23 मई को पड़ोसी देश डोमिनिका में गिरफ्तार किया गया था। अपने खिलाफ कार्यवाही को रद्द करने की मांग करते हुए चोकसी ने उच्च न्यायालय में कहा कि उस पर अवैध प्रवेश के आरोप लगाने का फैसला कानून का उल्लंघन है और परिणामस्वरूप अवैध है। चोकसी ने कहा कि वह एंटीगुआ एंड बारबुडा का नागरिक है जहां उसने अपने प्रत्यर्पण के कदम को चुनौती दी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़