शर्मसार: पाकिस्तान में 15 साल की मानसिक रूप से बीमार बच्ची से एंबुलेंस में रेप

mentally-challenged-teenage-girl-raped-inside-ambulance-in-pakistan
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक एम्बुलेंस में दो लोगों ने 15 साल की एक सिख किशोरी के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि किशोरी के बारे में कहा जा रहा है कि वह मानसिक रूप से अस्थिर है।

लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक एम्बुलेंस में दो लोगों ने 15 साल की एक सिख किशोरी के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि किशोरी के बारे में कहा जा रहा है कि वह मानसिक रूप से अस्थिर है। वह ननकाना साहिब शहर में स्थित एक गुरूद्वारे से शनिवार को लापता हो गई थी । उन्होंने बताया कि जब वह वापस नहीं लौटी तो उसके परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

किशोरी के पिता ने बताया कि परिवार ने ननकाना बाईपास पर पंजाब आपात सेवा की एक एम्बुलेंस देखी। उन्होंने बताया, ‘‘हमने एम्बुलेंस के अंदर एक लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनी। हम जल्दी ही वाहन तक पहुंचे और देखा कि दो लोग हमारी बच्ची का यौन शोषण कर रहे थे। आरोपियों ने लड़की को दो किलोमीटर दूर गाडी से बाहर फेंक दिया और भाग गये। ननकाना शहर के पुलिस अधिकारी नदीम अहमद ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इस संबंध में अहसान अली और समीन हैदर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है । दोनों सरकारी कर्मचारी हैं। उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़