यूरोपीय संघ के ‘विघटन’ को रोकना चाहते है मर्केल और मैक्रों

Merkel and Macro want to stop disintegration of EU
[email protected] । Jun 19 2018 6:25PM

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल यूरोपीय संघ के “विघटन” को रोकने की खातिर हल तलाशने के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों के साथ विचार विमर्श करेंगी। यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के ये दो नेता मैक्रों के नजरिए।

मेसबर्ग। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल यूरोपीय संघ के “विघटन” को रोकने की खातिर हल तलाशने के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों के साथ विचार विमर्श करेंगी। यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के ये दो नेता मैक्रों के नजरिए और जर्मनी के रुख के बीच समझौता कराने को लेकर विस्तार से बातचीत करेंगे।

मैक्रों यूरोपीय संघ में व्यापक बदलाव के पक्षधर हैं जबकि जर्मनी वित्तीय मुद्दों को लेकर बहुत सचेत रहता है। मर्केल और मैक्रों ने इस बात पर जोर दिया है कि ऐसे हालात में संगठन को वैश्विक मंच पर अपनी स्थिति मजबूत बनाए रखने की जरूरत है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्यापार युद्ध और सुरक्षा एवं पर्यावरण नीति को लेकर यूरोपीय संघ को खुलेआम चुनौती दी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़